जो भी टीम भारत आएगी उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगीः राजनाथ सिंह
जो भी टीम भारत आएगी उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगीः राजनाथ सिंह
Share:

नई दिल्ली : कोलकाता में होने वाले इंडिया-पाकिस्तान टी-20 मैट के संबंध में पहली बार बोलते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मैच को लेकर किसी भी प्रकार का संशय पालने की जरुरत नहीं है। कोई भी टीम भारत आएगी, तो वो पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। दूसरी पाकिस्तानी भारत द्वारा लिखित रुप से सुरक्षा का आश्वासन लेने पर अड़े हुए है।

उनका कहना है कि जब तक भारत लिखित रुप से आश्वासन नहीं देता, तब तक पाकिस्तानी टीम भारत नहीं जाएगी। गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने भी कहा था कि भारत आने वाली टीमों की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पाक टीम की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

उनका कहना है कि राज्य सरकार सारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगी। ममता ने इस बात की जानकारी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को लिखित रुप में दी। उन्होने गांगुली से कहा कि वे यह जानकारी आईसीसी और बीसीसीआई को भी दें। इससे पहले ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेलाी जाना था, लेकतिन बढ़ते विवादों को देखते हुए इसे कोलकाता शिफ्ट किया गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -