राजस्थान चुनाव: आज प्रचार के आखिरी दिन 'भारत माता की जय' पर भिड़े राहुल गाँधी और पीएम मोदी
राजस्थान चुनाव: आज प्रचार के आखिरी दिन 'भारत माता की जय' पर भिड़े राहुल गाँधी और पीएम मोदी
Share:

जयपुर: राजस्थान में प्रचार के आखिरी कुछ घंटों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों के सबसे बड़े चेहरे मैदान में हैं. आज पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों राजस्थान में ही हैं और दोनों 'भारत माता की जय' के नारे पर आमने-सामने आ गए है, अलवर में आयोजित चुनावी सभा में राहुल गाँधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा है कि, "मोदी जी हर भाषण से पहले भारत माता की जय का नारा लगाते हैं इसकी बजाय उन्हें अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, ललित मोदी की जय कहना चाहिए, राहुल ने कहा कि अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो देश के किसानों को कैसे भूल सकते हैं."

बेमेतरा: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात था जवान, लैपटाप मिलने पर कांग्रेस का हंगामा

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर रैली में राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नामदार ने एक फतवा जारी किया है कि मोदीजी को चुनावी सभाओं में भारत मां की जय बोल कर सभा शुरू नहीं करना चाहिए, इसलिए आज मैंने लोगों से कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर करके 10 बार 'भारत माता की जय' का नारा लगाया है. 

राजस्थान चुनाव: चुनावी रण में 2294 में से 319 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके नाम में है राम

प्रधानमंत्री की ओर से आए जवाब के बाद राहुल भी कहाँ चुप बैठने वाले थे, उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर पलटवार किया और उदयपुर की अपनी सभा में कहा "मैंने पीएम से एक सवाल पूछा था कि आप भारत माता की जय करते हो मगर काम सिर्फ अनिल अंबानी के लिए करते हो, भारत माता का काम क्यों नहीं करते? आपने 3.5 लाख करोड़ रुपये, 15 लोगों के माफ किए हैं मगर हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान का एक रुपया भी माफ नहीं किया." आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होंगे और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

खबरें और भी:-

राजस्‍थान: चुनाव के दौरान दो दशकों से बदल रही बाजी, इस बार किसके सिर सजेगा ताज

तेलंगाना: पुलिस ने आधीरात को फायरब्रांड नेता रेवंत रेड्डी को किया गिरफ्तार

सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार बनी भगोड़ों की ट्रेवल एजेंसी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -