तेज गर्मी के बीच बारिश की फुआरों ने मौसम खुशनुमा कर दिया
तेज गर्मी के बीच बारिश की फुआरों ने मौसम खुशनुमा कर दिया
Share:

रायपुर में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार को तेज धूप और गर्मी के बाद अचानक बारिश हुई.  बारिश के बाद शहर का मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम ठंडा होने के बाद लोग काफी खुश नजर आए. दअरसल गुरुवार को तो शहर का तापमान 44  डिग्री  के आस-पास पहुंच गया था. रायपुर ही नहीं बल्कि पुरे राज्य में तापमान में बढ़ौतरी देखी जा रही है. 

गर्मी बढ़ने से शहर में लू से प्रभावित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. अंबेडकर अस्पताल में पिछले दो-तीन दिनों में लू से प्रभावित मरीजों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. गर्मी के चलते ज्यादातर उल्टी-दस्त के मरीज देखे जा रहे है. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी के कारण डॉक्टर लोगों को तेज गर्मी में आवश्यक होने पर ही निकलने की ही सलाह दे रहे हैं.   

शुक्रवार को हुई हल्की बारिश में लोग फुआरों का मजा लेते भी लोग देखे गए हैं. इस दौरान लोग ने अपने घरों से निकले भी देखे गए. मौसम में अचानक बदलाव दोपहर 2 बजे के बाद ही देखा गया. बारिश की फुआरों ने रायपुर में तो मौसम अच्छा कर दिया किन्तु राज्य के अन्य शहर में अभी तापमान में बढ़ौतरी देखी जा रही है. 

राज्य में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

राज्य में शिक्षाकर्मियों की महापंचायत

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -