आज छत्तीसग़ढ दौरे पर राहुल गांधी, गिरौदपुरी मेले में घूमेंगे पैदल
आज छत्तीसग़ढ दौरे पर राहुल गांधी, गिरौदपुरी मेले में घूमेंगे पैदल
Share:

रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गिरौदपुरी जाऐंगे। दरअसल राहुल यहां पर प्रारंभ होने वाले दर्शन मेले में भागीदारी करेंगे। कांग्रेस द्वारा इस दौरे को पूरी तरह से गैर राजनीतिक बताया गया है। कांग्रेस के अनुसार सतनामी समाज के गुरू रूद्रकुमार और अनुसूचित जाति के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल पवित्र तपोभूमि में दर्शन करने पहुंचेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इस मामले में कहा कि राहुल गांधी दोपहर 2 बजे विमान से क्षेत्र में आऐंगे। राहुल का विमानतल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। स्वागत करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद आदि भी मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी और कांग्रेस के पदाधिकारी गिरौदपुरी मेले में पैदल भ्रमण करेंगे। मेले में शामिल होने के बाद वे शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद उनके लौटने पर विमानतल पर प्रतिनिधिमंडल से भी वे मिलेंगे। इस भेंट के बाद राहुल 6.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाऐंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -