देश में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच आज राहुल गाँधी ने अपनी मंदसौर रैली में किसानों को सम्बोधित किया. इस मौके पर राहुल गाँधी ने एक साल पहले प्रदर्शन में अपनी जान गंवा चुके किसानों को श्रद्धांजलि दी वहीं राहुल गाँधी के साथ मृतक के परिवार भी मंच पर ही बैठे हुए थे. राहुल ने अपने भाषण में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा वहीं राहुल के साथ इस रैली में किसानों का हुजूम दिखाई दिया.
राहुल गाँधी ने अपने भाषण में किसानों को आश्वासन देते हुए कहा है कि, "मात्र 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ़ हो जाएगा." वहीं मृतक के परिवार को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा है कि "कांग्रेस सरकार बनते ही हम दस दिन के अंदर मृत किसानों की गोली का बदला लेंगे. जो सरकार देश के किसानों की रक्षा नहीं कर सकती वो सरकार किसी काम की नहीं है."
बता दें, आज से ठीक एक साल पहले 6 जून को भी मंदसौर में किसानों ने आंदोलन किया था लेकिन आंदोलन के हिंसक होने के कारण यहाँ पर पुलिस और किसानों में मुठभेड़ हो गई थी जिसके बाद पुलिस की गोलियों से 7 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पिछले साल हुई रैली के बाद 7 किसानों की मौत और अपनी फसल के दाम को लेकर किसान अभी तक सरकार से नाराज है वहीं कई किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर है. आकड़ों के अनुसार पिछले पांच महीनों में मध्यप्रदेश के करीब 1700 किसानों ने आत्महत्या कर ली है.
सेना संसाधनों में कमी पर राहुल ने पीएम को घेरा