नई दिल्ली : राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर खींचतान बढ़ गई है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार तीसरे दिन मिलने का वक्त नहीं दिया। उधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी पिछले तीन दिनों से मुलाकात नहीं की। दोनों रविवार से उनसे मिलने की कोशिश कर रहे थे।
राहुल गाँधी के इस्तीफे पर बोली तेलंगाना कांग्रेस, कहा - हमें आप पर पूरा भरोसा
किसी से नहीं मिल रहे राहुल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोनों नेता मुलाकात के लिए उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर सुबह 11 बजे पहुंचे थे, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद मुलाकात नहीं हो पाई। उधर, राजस्थान में स्थानीय नेताओं ने कहा कि गहलोत को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राहुल इन दोनों नेताओं सहित देश के किसी बड़े नेता से नहीं मिले। इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले। इसके बाद सीएम गहलोत देर शाम जयपुर पहुंच गए, लेकिन पायलट बुधवार को दिल्ली से निकले। आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।
कड़ी निगरानी के बीच रोज़ा रख रहे इस देश के लोग, खाना खाया तो होगी 6 महीने की कैद
इसी के साथ गहलोत ने मंगलवार को कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को कमियां बताने का अधिकार है। वे मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष या पार्टी के किसी भी पदाधिकारी की कमियां बता सकते हैं। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, इसमें किसी की भी कमियां गिनाने का हक है। हम इन कमियों से सीखते हैं। बता दें राजस्थान में लोकसभा की 25 में से एक भी सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई।
एक जून को मायावती से मिलेंगे राजस्थान के 6 बसपा विधायक, इस बात पर होगी चर्चा
संसद दल के नेता होंगे चिराग पासवान, महबूब अली कैसर होंगे उपनेता
आंध्र प्रदेश: जिस पार्टी को बुरी तरह हराया, उसी के मुखिया को शपथ ग्रहण में बुलाया