हिजाब विवाद को लेकर 'रुबिका लियाकत' पर क्यों भड़के कट्टरपंथी ?
हिजाब विवाद को लेकर 'रुबिका लियाकत' पर क्यों भड़के कट्टरपंथी ?
Share:

बैंगलोर: कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में बुर्का पहन कर आने की इजाजत के लिए मुस्लिम छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया हुआ है। जब ‘ABP News’ की एंकर रुबिका लियाकत ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में हिजाब या बिकनी नहीं चलेगा, तो कुछ वामपंथी और इस्लामी कट्टरपंथी उन पर भड़क गए। जबकि रुबिका लियाकत खुद भी एक मुस्लिम महिला ही हैं। अयान खान नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे सवाल किया कि, 'क्या तुमने कभी हिजाब पहना है?'

दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि लड़की बिकनी पहने या हिजाब, येफ फैसला लेने का अधिकार उन्हें संविधान देता है। हालाँकि, इस दौरान प्रियंका ये भूल गईं थी कि स्कूल-कॉलेजों में अनुशासन पर महत्व दिया जाता है और वहाँ निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होता है। ABP की एंकर रुबिका लियाकत ने प्रियंका गाँधी को जवाब देते हुए लिखा कि, 'प्रियंका गाँधी जी, आप तो लड़कियों को लड़ना सिखा रही थीं। आपसे ये उम्मीद नहीं थी। स्कूल में न बिकनी चलेगी, न घूँघट, न ही हिजाब चलेगा।'

रुबिका के उस ट्वीट के बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने उनसे सवाल किया कि प्रियंका गाँधी की ट्वीट में हिजाब शब्द कहाँ लिखा है? इस पर ABP एंकर ने पलटवार करते हुए उनसे पूछ लिया कि स्कूल की नोटिस में ये कहाँ लिखा है कि बाहर आप बुर्का/हिजाब नहीं पहन सकते? वहीं, रुबिका के ट्वीट पैर अबसर आलम नामक एक यूजर ने लिखा कि, 'तुमसे ज्ञान नहीं चाहिए रुबिका।' रुबिका के ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ‘दलाल’ तक कह डाला। 

सद्दाम शेख ने लिखा कि, 'आप ईमानदारी पत्रकारिता का टोनिक खाइए, खैर आज पूरी दुनिया उस हिजाब वाली लड़की के साथ है, अल्लाह ने उसको नवाज दिया, आप बस मोदी राज में मलाई खाइए, बस ये याद रखना अल्लाह के पास हमारे नेक आमाल साथ जाएंगे, सत्ता की दलाली साथ नही जाएगी, खैर छोड़िए टोनिक खाये ईमानदारी का। ' वहीं, नसीम अहमद सिद्दीकी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'बिकनी पहन कर तू नरेंद्र मोदी का बिस्तर गर्म करती रहो। तुझे क्या पता कि इस्लाम और शरीयत क्या है। पत्रकारिता छोड़ और किसी वेश्या के कोठे पर बैठ जा।'

विवादों में आया इंस्टाग्राम किड्स, जुकरबर्ग को 70 धार्मिक नेताओं ने लिखा पत्र

हिजाब विवाद: 'पहचान' बनाम 'समानता' की जंग... किस तरफ जाएगा 'इंसाफ' ?

साड़ी में मुर्गा छुपाकर ले जा रहा था यात्री, अचानक पड़ी कंडक्टर की नजर और काट दिया 30...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -