कसाब के बाद एक और पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ा
कसाब के बाद एक और पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षा बलों ने जिंदा पकड़ा
Share:

उधमपुर : सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। इस दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने जम्मू - श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों द्वारा सेना के काफिले पर किए गए हमले के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ की। दोनों ओर से की गई गोलीबारी के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवान ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस आतंकी का नाम कासिम खान है। कासिम के जिंदा पकड़े जाने को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी कासिम पाकिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है। इसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। आतंकी के पास से एके - 47 बंदूक और कुछ मैगजीन्स बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह आतंकी लश्कर ए तैयबा का सदस्य है। इस आतंकी को पकड़ने में विलेज डिफेंस कमेटी अर्थात ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने सहायता की। यह आतंकी उर्दू और पंजाबी भाषा का ज्ञान रखता है।

बताया जा रहा है कि आतंकी बीएसएफ की बस में चढ़ने की तैयारी में थे। उल्लेखनीय है कि मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी अजमल कसाब के बाद इस आतंकी को जिंदा पकड़ा गया। इस आतंकी हमले में जहां 2 जवान शहीद हो गए वहीं 13 जवान घायल हो गए। तो दूसरी ओर इस आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया। इस आतंकी से अब पूछताछ की जा रही है वहीं एहतियातन जम्मू - श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है साथ ही उधमपुर के क्षेत्र में पहुंचे अमरनाथ यात्रियों को रोक दिया गया है। माना जा रहा है कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस के साथ ही अमरनाथ यात्रा और देशभर में श्रावण मास में होने वाले मंदिरों में कोई आतंकी फिराक करने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि सभी प्रमुख स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -