पंजाब में आतंकवाद निरोधक अभियान में मीडिया चैनलों ने की सरकार की अनदेखी
पंजाब में आतंकवाद निरोधक अभियान में मीडिया चैनलों ने की सरकार की अनदेखी
Share:

नई दिल्ली : भारतीय प्रसारण मंत्रालय ने कहा है जिस तरह पंजाब में आतंकियों ने आतंकी घटना को अंजाम दिया है. उसको देखते हुए भारतीय मंत्रालय ने भारतीय मीडिया चैनलों से कहा है की वे इस आतंकी घटना का सीधा प्रसारण न करे व इसकी सुचना के लिए सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा समय समय पर दी जाने वाली सूचना खुद तक ही सीमित रखें. मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है की टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम 2015 के मुताबिक केबल सेवाओ में भारतीय सुरक्षा बलों की आतंकवाद निरोधक अभियान का सीधा प्रसारण नही किया जा सकता है व इसके अंतर्गत ऐसे मामलो में जब तक यह अभियान पूरा न हो तब तक इसके कवरेज की जानकारी के लिए सरकार की तरफ से नियुक्त अधिकारी द्वारा दी गई सुचना पर ही सीमित रहना चाहिए. 

अभी हाल फ़िलहाल पंजाब के गुरदासपुर में जो आतंकवाद निरोधक जो अभियान चल रहा था. उसको कुछ खबरिया और समसामयिक विषयों पर आधारित टीवी चैनलों ने प्रसारण किया और वे सरकार की तरफ से अधिकृत अधिकारी द्वारा दी जा रही सूचना तक सीमित नहीं रहे थे. इस तरह मंत्रालय ने प्रसारकों को चेतावनी देते हुए सूचित किया है की इस अभियान में केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है तथा मंत्रालय ने कहा है की यह कार्यवाही योग्य है. मंत्रालय का कहना है की मीडिया चैनल ऐसी कार्यवाही से बचे. ऐसा कोई भी कार्य न करे जो अपराध की श्रेणी में आता हो.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -