इस वजह से बॉलीवुड कमबैक के लिए प्रियंका ने चुनी 'द स्काई इज पिंक'
इस वजह से बॉलीवुड कमबैक के लिए प्रियंका ने चुनी 'द स्काई इज पिंक'
Share:

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में घर करने वाली प्रियंका चोपड़ा को आप जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखेंगे. इस फिल्म को लेकर वह दिन-रात चर्चा में हैं. ऐसे में सोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 25 देशों में रिलीज़ किया जा रहा है और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस फिल्म के प्रमोशन्स की झलकियां दिखाई गई है. आप सभी को पता ही होगा कि हाल ही में अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं और वहां उन्होंने बताया कि ''इस फिल्म के साथ ही वे पहली बार किसी हिंदी फिल्म के तौर पर प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं.'' वहीं इस दौरान इस फिल्म को चुनने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''ये एक ऐसी कहानी है जिससे वे काफी इंप्रेस हुईं और इसे लोगों के सामने लाना चाहती थीं.''

आप सभी को पता ही होगा कि प्रियंका सलमान खान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली थीं लेकिन प्रियंका ने आखिरी मौके पर इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया था और इसी वजह से सलमान काफी नाराज भी हुए थे और ये नाराजगी फिल्म भारत के प्रमोशन्स के दौरान भी देखने को मिली थी.

वहीं उस दौरान सलमान खान ने अपने इंटरव्यूज के दौरान प्रियंका पर काफी तंज कसे थे और फिल्म से प्रियंका के हटने के बाद कटरीना कैफ ने उन्हें रिप्लेस किया था. उसके बाद सलमान की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही थी. अब बात करें प्रियंका की नई फिल्म की तो उन्होंने कहा कि, ''ये फिल्म प्यार और उम्मीद के बारे में है. वे फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं. उन्होंने अपने रोल को चैलेंजिंग बताया है.''

'विक्की डोनर' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक का सफर, जाने आने वाले सुपरस्टार की 10 ख़ास बातें...

आलिया-जैकलीन की राह पर Disha Patani, लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल

नेपाली अवतार में दिखीं सनी लियोन, इस फिल्म के प्रीमियर शो के लिए पहुंचीं नेपाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -