तिहाड़ जेल में TV देखने को लेकर आपस में भिड़े कैदी, धारदार वस्तु से काटा एक कैदी का चेहरा
तिहाड़ जेल में TV देखने को लेकर आपस में भिड़े कैदी, धारदार वस्तु से काटा एक कैदी का चेहरा
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में टीवी देखने को लेकर हुई बहस के बाद दो कैदियों ने एक कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना कारागार नंबर पांच में बुधवार को हुई। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झड़प उस बैरक में हुई, जहां 18 से 21 साल की आयु के अपराधी कैद हैं। 

उन्होंने कहा कि झड़प के दौरान दो कैदियों ने एक अन्य कैदी पर किसी धारदार चीज़ से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जख्मी कैदी के चेहरे पर चोट आई है। उसे उपचार के लिए दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले जब जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था तब कैदियों ने धारदार हथियार से जेलकर्मियों पर हमला कर दिया था। हमले में सात वार्डर जख्मी हो गए थे। 

वहीं 16 कैदियों ने दीवार पर सिर पटककर खुद को भी जख्मी कर दिया था। जेल प्रशासन को जेल क्रमांक एक, चार और आठ में कैदियों के पास मोबाइल, चाकू और नशीला पदार्थ होने की खबर मिली थी। इसी आधार पर तिहाड़ के अंदर तलाशी अभियान चलाया गया था।

पत्नी को जन्नत में हनीमून मनाने ले गया था पति, और फिर...

सुहागरात पर पति ने कर दी ऐसी हरकत, बुरा हुआ पत्नी का हाल

पुलिस के शिकंजे में आया फिल्म निर्माता अविनाश दास, आरोप सुन उड़ जाएंगे होश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -