पेड़ न्यूज़ मामले में BJP के मंत्री ने किया चुनाव आयोग के फैसला का स्वागत
पेड़ न्यूज़ मामले में BJP के मंत्री ने किया चुनाव आयोग के फैसला का स्वागत
Share:

नई दिल्ली : पेड़ न्यूज़ मामले में चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा का 2008 का चुनाव शून्य घोषित कर दिया साथ ही 3 साल तक चुनवा नहीं लड़ने का फैसला सुनाया है. वही बीजेपी के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने चुनव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है. प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट किया कि- निर्वाचन आयोग का फैसले का सम्मान और स्वागत.निर्वाचन से जुड़े फैसले तय समय सीमा मे हो ताकि साधनो का दुरूपयोग करने का कोई दुस्साहस न कर सके.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा के चुनाव को शून्य घोषित कर दिया है. बता दें कि यह मामला 2008 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है जिसमें पेड न्यूज के मामले में की गई शिकायत पर यह फैसला सुनाया गया है .इस फैसले से नरोत्तम मिश्रा के मंत्री पद और विधायकी दोनों को खोने का खतरा पैदा हो गया है .इसके अलावा अब वे तीन साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.

उल्लेखनीय है कि दतिया के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा पर वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में अखबारों में पेड न्यूज छपवाने के मामले में धारा 10 ए के तहत चुनाव आयोग को शिकायत कर पेड न्यूज का हिसाब चुनाव खर्च में नहीं देने पर उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी. इस पर चुनाव आयोग ने नरोत्तम मिश्रा को जनवरी 2013 में नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया था. वहीं चुनाव आयोग की कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट की युगल खंडपीठ में याचिका दायर की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने मिश्रा का चुनाव शून्य घोषित कर दिया.

बता दें कि इस मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे. यह मामला वर्तमान का चुनाव नहीं बल्कि 2008 के चुनाव है. इसके बाद मैंने 2013 फिर चुनाव लड़ा था, जिसके बाद वापस विधायक बना. मिश्रा ने कहा कि फैसला लेने से पहले मेरे पक्ष को नहीं देखा गया. इस मामले में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने ट्वीट कर उन्हें तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है. जबकि कुछ नेताओं ने मंत्री के इस्तीफा नहीं देने पर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.

EC ने MP के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का चुनाव शून्य घोषित किया, 3 साल तकनही लड़ सकते चुनाव

3 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम नरेंद्र, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात

अमेरिका दौरे पर आज रवाना होंगे PM मोदी, 26 को ट्रंप से होगी पहली मुलाकात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -