शारजाह मास्टर्स शतरंज में प्रज्ञानंद ने अपने नाम की दूसरी शानदार जीत
शारजाह मास्टर्स शतरंज में प्रज्ञानंद ने अपने नाम की दूसरी शानदार जीत
Share:

शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 39 मुकाबलों मे से सिर्फ 10 परिणाम लेकर आया जबकि 29 मुक़ाबले ड्रॉ  पर खत्म हो गया है। दूसरे दिन के उपरांत सिर्फ दो खिलाड़ी इंडिया के आर प्रज्ञानन्दा और वर्ल्ड महिला शतरंज चैम्पियन जू वेंजून दो ही ऐसे खिलाड़ी है जो 2 अंको ओर खेलते हुए दिखाई दे रहे है और अगले राउंड में दोनों के बीच मुक़ाबला  होने वाला है। प्रज्ञानन्दा और जू के बीच जिसके पूर्व दोनों के मध्य 2019 में एक मुक़ाबला हुआ था इसमें उस वक़्त 13 साल के प्रज्ञानन्दा जीतने में कामयाब हो गया है।

दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा का मुक़ाबला था हमवतन रौनक साधवानी से , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें राय लोपेज एक्स्चेंज वेरिएशन में रौनक के राजा के ओर के हिस्से में शुरुआत से दबाव बनाना भी शुरू कर दिया था पर खेल की 15वीं चाल में रौनक अपने घोड़े की कुछ चाले चलते  वक़्त उनके राजा पर होने वाले आक्रमण को ठीक तरह से नहीं समझ पाये और इसके उपरांत उनका खराब ऊंट और राजा की खराब स्थिति 37 चालों में उनकी हार का कारण बन चुकी है।

वहीं इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विदित गुजराती को चीन की महिला वर्ल्ड शतरंज चैम्पियन जू वेंजून के हाथो अप्रत्याशित हार को झेलना पड़ गया, विदित सफ़ेद मोहरो से वेंजून के विरुद्ध सफ़ेद मोहरो से किंग्स पान ओपनिंग में एंडगेम में निरंतर गलतियों के चलते 51 चालों में बाजी भी हार चुके है। अन्य प्रमुख परिणामों में ईरान के परहम मघसूदलू नें उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से ,भारत के D गुकेश नें बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव से , इंडिया के SL नारायनन नें चीन के यू यांगयी से ,इंडिया के अर्जुन एरिगासी नें टरकी जे यिलमज मुस्तफा से ,इंडिया के अरविंद चितांबरम नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से और भारत के निहाल सरीन नें जॉर्जिया के मिखाइल मिखिश्विली से बाजी ड्रॉ ही खेली है।

WTC Final: रिकी पोंटिंग बोले- विराट कोहली के विकेट पर होगी हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ की नज़रें

कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी ने फिर उगला जहर, आतंकी यासीन मलिक की तारीफ में भी गढ़े कसीदे

ऐसे शुरू हुआ था अंजुम चोपड़ा का क्रिकेट करियर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -