#Happy #Birthday "बाहुबली"...
#Happy #Birthday
Share:

इस दुनिया के बाहुबली प्रभास आज 38 वर्ष के पुरे हो चुके है. 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास राजु उप्पालापाटि भारतीय फिल्म अभिनेता है जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में कार्य करते हैं. प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि और उनकी पत्नी शिवकुमारी के घर हुआ था. प्रभास के एक बड़े भाई प्रमोद उप्पालापाटि और एक बहन प्रगती है. वह तीनों बच्चों में सबसे छोटे है. प्रभास के चाचा, तेलुगु अभिनेता कृष्णम राजू उप्पालापाटि हैं

साल 2002 में प्रभास ने फिल्म 'ईश्वर' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'राघवेन्द्र', 'वर्धन', 'अडवि रामुडु', 'चक्र', 'छत्रपति', 'पौर्णमी', 'मुन्ना', 'योगी','बुज्जीगाडू', 'श्रीमान आदर्श', 'बागी', 'बिल्ला', 'मिर्ची', 'प्रिय', 'एक्शन जैक्सन' जैसी फिल्मे की है. लेकिन प्रभास को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पहचान उनकी फिल्म 'बाहुबली' से मिली है. इस फिल्म के बाद से प्रभास को बाहुबली के नाम से ही जाना जाता है.

फिल्म 'बाहुबली' से हिट हुए प्रभास आज पूरी दुनिया में मशहूर हो गए है. उनकी इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है. आज दुनियाभर में प्रभास के इतने सारे फैंस हो गए है. सुनने में आया था कि जल्द ही प्रभास अपनी फिल्म बाहुबली में बाहुबली की पत्नी देवसेना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ सगाई करने वाले है. फिल्म बाहुबली के बाद से ही दोनों में क़रीबिया बढ़ती गई और अब शायद दिसंबर तक दोनों सगाई कर लेंगे. बता दे जल्द ही प्रभास फिल्म 'साहो' में नजर आने वाले है. और इस फिल्म से भी बाहुबली जैसी कमाई करने की उम्मीदे जताई जा रही है. वैसे बाहुबली यानी प्रभास को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Bigg Boss-11 : जब अखाड़े में भिड़ी अर्शी और हिना तब हुआ कुछ ऐसा...

10 साल बाद 'जब वी मेट' में बदलाव करना चाहते है इम्तियाज़ अली

बेटी की ख़ुशी के लिए शेखर कपूर बने मॉडल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -