थाना गांधीसागर पुलिस को मिली सफलता, 17 क्विंटल मछली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना गांधीसागर पुलिस को मिली सफलता, 17 क्विंटल मछली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Share:

मंदसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

मंदसौर। दिनांक 13.07.22 को आगामी नगरीय निकाय दितीय चरण चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अनुराग सुजानिया (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा जिला मंदसौर में पडने वाले अंतररार्जीय नाका व अंतरजिला नाका पर सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.07.22 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP गरोठ सुश्री सोनू परमार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना गांधीसागर उनि लाखनसिंह राजपूत के निर्देशन में थाना गांधीसागर पुलिस को मिली सफलता। दिनांक 12.07.22 को सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान व टीम द्वारा अंतररार्जीय नाका गांधीसागर-रावतभाटा रोड बैरियर पर चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर टाटा अल्ट्रा ट्रक क्रमांक आरजे 26 जीबी 1180 को रोककर उसके चालक का नाम व पता पूछते अपना नाम नाथूलाल पिता हरपाल मेहरा जाति की उम्र 52 साल नि. छावनी मोहल्ला जिला टोंक (राज.) का होना बताया तथा उसके आधिपत्य वाले ट्रक को चेक करते उसमें 50 थर्माकोल के बाक्स में मछली होना पाई गई तथा उक्त चालक से मछली लाने व ले जाने के कागजात के संबंध पूछते नही होना बताया गया। जिस पर आरोपी नाथूलाल पिता हरपाल मेहरा जाति की उम्र 52 साल नि. छावनी मोहल्ला जिला टोंक (राज.) को अवैध मछली का परिवहन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया जाकर जप्तशुदा मछली को क्षेत्रीय प्रबंधक मत्स्य महासंघ गांधीसागर नंबर 08 पर तौल करवाते उक्त 17 क्विंटल मछली होना पाई जाने से थाना गांधीसागर पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 58/2022 धारा 379 भादवि व 5 मत्स्य अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी : नाथूलाल पिता हरपाल मेहरा जाति कीर उम्र 52 साल नि0 छावनी मोहल्ला जिला टोंक (राज.)

जप्तशुदा मश्रुका : 17 क्विंटल मछली किमती 50,000/- रूपये व मिनी ट्रक क्रमांक आर0जे0 26 जीबी 1180 किमती 10,00,000/- रूपये।

सराहनीय कार्य : उक्त कार्यवाही में उनि लाखनसिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीसागर, सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान, आर 708 जतिन दीक्षित, आर0 552 राजकुमार, आर 918 राहुल गरासिया, आर 297 धनराज गुर्जर, आर. 667 तरूण मांढरे, आर. 561 विकास बौरासी, आर चालक 798 गिरीराज दांगी व आर0 178 रामचंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था 59 वर्षीय शख्स, ऐसे खुला राज़

मोहम्मद ज़ुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, यूपी सरकार से 4 हफ्ते में माँगा जवाब

'3 दिन में दूकान-मकान खाली कर दो, बुलडोज़र चलेगा..', अयोध्या में क्यों हो रही ये मुनादी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -