5 हजार करोड़ का मालिक है छोटा राजन
5 हजार करोड़ का मालिक है छोटा राजन
Share:

नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन छोटा राजन की संपत्ति अनुमान से कहीं ज्यादा है. मुंबई पुलिस के अनुसार छोटा राजन के पास भारत समेत दुनिया के कई देशों में 4 हजार से 5 हजार करोड़ तक की संपत्ति है. इसका लगभग 50 प्रतिशत भारत में ही है. राजन का ज़्यादातर निवेश मुंबई और उसके उपनगरीय इलाके में है. मुंबई पुलिस के अनुसार राजन का चीन व इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक-एक होटल, सिंगापुर और थाइलैंड में ज्वेलरी की दुकानें हैं. राजन ने अफ्रीकी देशों में हीरे के कारोबार में भी बड़ा निवेश किया है. जिम्बाब्वे में भी उसने कारोबार फैला रखा है.' 

सूत्रों के अनुसार राजन ने कुछ अधिकारियों से उसे जिम्बाब्वे में शरण लेने के लिए भी कहा था, लेकिन जिम्बाब्वे ऐसे किसी शख्स को शरण नहीं देना चाहता, जो भारत में वॉन्टेड हो. माना जा रहा है कि राजन को दाऊद के लोगों ने ट्रेस कर लिया था. इसी खतरे और किडनी की बीमारी को देखते हुए छोटा राजन ने सरेंडर किया है. बाली के पुलिस कमिश्नर रेनहार्ड नैंगोलन ने बताया कि 'उसने हमसे रिलीज करने को कहा था ताकि वह जिम्बाब्वे जा सके. वह जान बचाकर भागने की राह देख रहा था.' 

मुंबई पुलिस एक ताजा डॉसिएर तैयार कर रही है, जो वह गृह मंत्रालय को सौंपेगी. क्राइम ब्रांच ने अब तक राजन के खिलाफ दर्ज 75 मामलों के बारे में जानकारी जुटाई है। इनमें से अधिकतर केस मकोका के तहत दर्ज हैं. इसके चलते कम से कम 3 साल के लिए पुलिस को राजन की हिरासत मिल सकती है. बता दें कि राजन के खिलाफ अधिकतर मामले 1990 के दशक में दर्ज हुए थे. राजन कुल 25 हत्या के दर्ज हैं. इनमें से ज़्यादातर लोग दाऊद की गैंग के सदस्य थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -