जब लता मंगेशकर के भाई को ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया था, PM मोदी ने सुनाया किस्सा
जब लता मंगेशकर के भाई को ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया था, PM मोदी ने सुनाया किस्सा
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद में जवाब देते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने बोलने की आजादी को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा कि  लता मंगेशकर के परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया गया. यह भी सोचना चाहिए. लता जी का परिवार गोवा से था. उनके छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर को ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की नौकरी से निकाल दिया गया था, क्योंकि उन्होंने रेडियो पर वीर सावरकर की एक कविता पढ़ दी थी.’

पीएम मोदी ने कहा कि हृदयनाथ मंगेशकर का गुनाह ये था कि उन्होंने वीर सावरकर की एक देशभक्ति से ओतप्रोत कविता की रेडियो पर सुना दी थी. जिसके बाद 8 दिन के भीतर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था.’ ये किस्सा सुनाते हुए पीएम मोदी ने बोलने की आजादी को लेकर होने वाली आलोचना का जवाब दिया. इससे पहले, सोमवार को भी लोकसभा के अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कई दफा पंडित नेहरू का जिक्र किया था.  

महंगाई के मसले पर पीएम मोदी ने नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘पंडितजी ने लाल किले से क्‍या कहा था. कभी कभी कोरिया में हुई लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है, जिसकी वजह से वस्‍तुओं की कीमत बढ़ जाती है और यह हमारे नियंत्रण से बाहर चली जाती है. यदि अमेरिका में भी कुछ हो जाता है तो इसका प्रभाव भी महंगाई पर पड़ता है. सोचिए उस वक़्त भी नेहरू जी यह कहते थे, जब भूमंडलीकरण इतना नहीं था.’

क्या आप भी बनना चाहते हैं कांग्रेस उम्मीदवार? तो ऐसे करें आवेदन

'अगर शिक्षा के लिए हिजाब जरुरी, तो कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य कर दें राहुल गांधी'

मोदी सरकार को टक्कर देने की कोशिश, संजय राउत ने बताया लोकसभा चुनाव में शिवसेना का प्लान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -