लद्दाख पहुंचकर पीएम मोदी ने की थी सिंधु पूजा, सामने आया Video
लद्दाख पहुंचकर पीएम मोदी ने की थी सिंधु पूजा, सामने आया Video
Share:

नई दिल्ली: पीएम मोदी चीन सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए बगैर किसी जानकारी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शुक्रवार सुबह लेह से लगभग 25 किलोमीटर दूर न्योमा पहुंचे. पीएम मोदी ने लद्दाख में फॉरवर्ड ब्रिगेड में नीमू पहुंचने के बाद सिंधु दर्शन पूजा की. पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह 7:00 बजे लेह एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से उतरने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में सवार होकर सीधे न्योमा पहुंचे. वहां नॉर्दर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने पीएम मोदी को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ मतभेदों को लेकर जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी.

एक ओर जहां न्योमा में सेना की ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर के साथ ही कई सैन्य रेजिमेंट के बटालियन हेडक्वॉर्टर हैं, वहीं यह जगह भारत के इतिहास के साथ संबंधित सिंधु नदी के किनारे पर है. यही कारण है कि पीएम मोदी को LAC के पूरे हालात की जानकारी सैन्य कमांडर द्वारा सिंधु नदी के किनारे पर दी गई. आपको बता दें कि प्रति वर्ष जून या जुलाई के महीने में सिंधु दर्शन के मेले का आयोजन भी होता है, जिसकी शुरुआत नब्बे के दशक में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप पीएम लालकृष्ण आडवाणी ने की थी. हालांकि इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया.

 

कोरोना से एक दिन में 8 मरीजों की मौत, संक्रमण ने बनाया रिकार्ड

युवा भारत को लगा तगड़ा झटका, जनसंख्या आयोग ने किया चौकाने वाला खुलासा

गारंटी योजना के तहत जमकर वितरित हुआ लोन, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए आंकड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -