जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया पंचामृत मंत्र, ग्लास्गो में दिखाया भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया पंचामृत मंत्र, ग्लास्गो में दिखाया भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
Share:

नई दिल्ली: ग्लासगो में आयोजित किए गए ‘वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विश्व को पंचामृत का मंत्र दिया। उन्होंने इस मंत्र को लेकर कहा कि आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए ये काफी सहायक है। पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट फाइनेंस को लेकर आज तक जितने वादे किए गए, वो तमाम वादे खोखले ही साबित हुए हैं।

वहीं पंचामृत मंत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, जलवायु परिवर्तन पर इस वैश्विक मंथन के बीच, मैं विश्व को पंचामृत की सौगात देना चाहता हूं। 

पहला: भारत, 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावाट तक पहुंचाएगा
दूसरा: भारत, 2030 तक अपनी 50 फीसद ऊर्जा आवश्यकताओं, नवीकरणीय ऊर्जा से पूरी करेगा
तीसरा: भारत अब से लेकर 2030 तक के कुल प्रोजेक्टेड कार्बन एमिशन में एक बिलियन टन की कमी करेगा
चौथा: 2030 तक भारत, अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन इंटेन्सिटी को 45 फीसद से भी कम करेगा
पांचवा: वर्ष 2070 तक भारत, नेट ज़ीरो का लक्ष्य हासिल करेगा।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज जब मैं आपके बीच आया हूं तो भारत के ट्रैक रिकॉर्ड को भी लेकर आया हूं। मेरी बातें, केवल शब्द नहीं हैं, ये भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य का जयघोष हैं। आज भारत स्थापित रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में दुनिया में चौथे स्थान पर है।' उन्होंने कहा कि दुनिया की पूरी आबादी से भी ज्यादा यात्री, भारतीय रेल से हर साल यात्रा करते हैं। इस विशाल रेलवे सिस्टम ने अपने आप को 2030 तक ‘नेट ज़ीरो’ बनाने का टारगेट रखा है। अकेली इस पहल से वार्षिक 60 मिलियन टन एमिशन की कमी होगी।

बंधन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एजेंसी बैंक के रूप में किया गया सूचीबद्ध

एसबीआई रिपोर्ट में हुआ खुलासा, लगभग 80% अर्थव्यवस्था अब डिजिटलीकरण अभियान हुआ शुरू

उच्च मांग पर 8 महीने में विनिर्माण गतिविधि सबसे तेजी से बढ़ी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -