राजनीति नहीं PM मोदी को बचपन से ही था एक्टिंग का शोक, छोड़ दिया था घर
राजनीति नहीं PM मोदी को बचपन से ही था एक्टिंग का शोक, छोड़ दिया था घर
Share:

नई दिल्ली: भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली भाजपा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़े' मनाएगी। जी हाँ और इस के चलते स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर आयोजित करने सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। आइये पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आपको बताते है उनसे जुड़ी ये विशेष बातें...

1- नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी एवं हीराबेन के यहां हुआ।
2- नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।
3- नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।
4- नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।
5- 1965 में भारत-पाक युद्ध के चलते उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे पुलिस जवानों को चाय पिलाई।
6- नरेंद्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थे।
7- नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेन्द्र मोदी विद्यालय में औसत छात्र थे।
8- उन्हें बचपन में अभिनय का शौक था।
9- नरेन्द्र मोदी बचपन में स्कूल में अभिनय, वाद-विवाद, नाटकों में हिस्सा लेते तथा पुरस्कार जीतते थे। NCC में भी सम्मिलित हुए।
10- वे एक बार शर्मिष्ठा तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आ गए। मां के समझाने पर वे वापस उसे तालाब छोड़कर आए।
11- नरेन्द्र मोदी बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए। वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे।
12- संन्यासी बनने के लिए मोदी विद्यालय की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस के चलते मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम समेत कई स्थानों पर घूमते रहे।
13- नरेंद्र मोदी बचपन से ही RSS से जुड़े हुए थे। 1958 में दीपावली के दिन गुजरात RSS के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई थी।
14- वे बहुत मेहनती कार्यकर्ता थे। वे RSS के बड़े शिविरों के आयोजन में मैनेजमेंट का हुनर दिखाते थे। RSS नेताओं का ट्रेन और बस में रिजर्वेशन का जिम्मा उन्हीं के पास होता था।
15- नरेन्द्र मोदी कोई भी नया काम आरम्भ करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद अवश्य लेते हैं। चुनाव में मिली जीत के पश्चात् उन्होंने अपनी मां से जाकर आशीर्वाद लिया।

'AAP की मान्यता रद्द करो..', केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग को 56 पूर्व नौकरशाहों का पत्र

जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव पहुंचे CM धामी, लोगों ने ऐसे मनाया जश्न

'मैं कांग्रेस में तो हूँ लेकिन..', क्या आज़ाद के बाद कर्ण सिंह भी छोड़ेंगे पार्टी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -