PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे हज़ारों मकान, आप भी ऐसे उठा सकते हैं लाभ
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे हज़ारों मकान, आप भी ऐसे उठा सकते हैं लाभ
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत शहरी क्षेत्रों में 16,488 घरों के निर्माण को स्वीकृति दे दी है. मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी है. बता दें कि अब तक मंजूर घरों की कुल तादाद 1.13 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है. बता दें कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत केंद्र सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है और साथ ही उन्हें सब्सिडी भी दी जाती है, जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं.

केंद्र सरकार की केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 54वीं मीटिंग हुई थी. 13 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस बैठक में शामिल हुए थे. पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप विकसित किया है. इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से इसमें लॉग इन ID बनानी होगी.

1. इसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजेगा.
2. इसकी सहायता से लॉगिन करने के बाद मांगी गई जानकारियां भरें.
3. PMAY जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है.
4. इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट PMAY-G की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.

बता दें कि PMAY का लाभ पहले केवल गरीब वर्ग के लिए था. किन्तु, अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है. शुरुआत में PMAY में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपये तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, अब इसे 18 लाख रुपये तक कर बढ़ा दिया गया है. 

ख़त्म हुआ इंतज़ार, ICC ने जारी किया T20 वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल.. भारत-पाक के बीच ओपनिंग मुकाबला

बीते 24 घंटों में 88 लाख से अधिक लोगों को लगा 'जिंदगी का टीका', कोरोना टीकाकरण में फिर बना रिकॉर्ड

पैसेंजर ट्रांसपोर्ट और एयर एंबुलेंस समेत HAL का 'मेड इन इंडिया' विमान इन चीजों में आएगा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -