Football: बाला देवी का बड़ा बयान, कहा- 'स्कॉटिश लीग के मैच संपूर्ण फुटबॉलर बनने'
Football: बाला देवी का बड़ा बयान, कहा- 'स्कॉटिश लीग के मैच संपूर्ण फुटबॉलर बनने'
Share:

राष्ट्रीय स्ट्राइकर बाला देवी स्कॉटिश लीग में रेंजर्स एफसी की ओर से खेलने वाली भारत और एशिया की पहली महिला फुटबॉलर हैं. बाला देवी को इस लीग में अपने क्लब के लिए दो मैच खेलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते शुरू के दो मैचों के स्थगित होने के बाद मुझे अपने क्लब रेंजर्स एफसी के लिए अगले दो मैच खेलने का मौका मिला.

रिपोर्ट्स के अनुसार हमारी टीम ये दोनों ही मैच जीतने में सफल रही. मेरे लिए यह वाकई सुखद आगाज था. अपने क्लब के लिए इस स्तर पर फुटबॉल खेलना मेरे लिए सपने के सच होने की तरह था. मैच वाकई बहुत तेज रफ्तार से खेला गया. मौसम ठंडा था और तेज हवाएं चल रही थीं. एक पेशेवर फुटबॉलर को इससे दो चार होना ही पड़ता है. अपने क्लब में अपनी साथियों के सहयोग से टीम से जल्दी तालमेल बैठाने में सफल रही. सभी साथी फुटबॉलर का व्यवहार वाकई बेहद सहयोगपूर्ण और दोस्ताना रहा. अपने क्लब में हम छह विभिन्न देशों की थी. मैं अकेली अपने क्लब में एशिया से अकेली फुटबॉलर हूं. मेरी साथी फुटबॉलर भारत और हमारी अतिथिभवो की संस्कृति की बाबत जानने को बेताब दिखीं.

जानकारी के लिए बता दें उन्होंने कहा कि इस लीग में बतौर फुटबॉलर हर मैच आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है. हम यहां स्कॉटिश लीग के मैचों की बाबत चर्चा करते हैं. ये लीग मैच आपको एक संपूर्ण फुटबॉलर बनाने में मदद करते हैं. यह आपको यह भरोसा आप उतने बढिया फुटबॉलर है, जितना आप खुद को समझते हैं और आप और बेहतर कर सकते हैं. यह आपको और बेहतर करने को प्रेरित करता है.

कोरोना वायरस के चलते विश्व कप में भागीदारी को लेकर परेशान दक्षिण कोरिया

Ind Vs NZ: पृथ्वी शॉ ने न्यूज़ीलैंड में ठोंका अर्धशतक, बने ऐसा करने वाले सचिन के बाद दूसरे बैट्समैन

महिला T20 वर्ल्ड कप: शैफाली के मुरीद हुए सचिन-सहवाग, सोशल मीडिया पर की तारीफ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -