अगरबत्ती बनाने के बाद अब चावल बेचेंगे लालू के बड़े बेटे
अगरबत्ती बनाने के बाद अब चावल बेचेंगे लालू के बड़े बेटे
Share:

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव काफी समय से चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। उनकी परिवार और पार्टी से नाराजगी अब भी जारी है। जी दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप अपने छोटे भाई व सदन में नेता प्रतिपक्ष से नाराज हैं। जी दरअसल लालू ने खुद इस बात को माना है। जी दरअसल उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि, 'दोनों भाइयों के बीच विवाद जल्द खत्म हो जाएगा।'

अब इन सभी के बीच समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा के विधायक व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने अपने नए कारोबार के बारे में बताया है। जी दरअसल पहले से वह अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन अब चावल मिल के व्यवसाय में हाथ आजमाने जा रहे हैं। जी दरअसल, इस नए व्यवसाय को भी उन्होंने लालू-राबड़ी के नाम (एलआर) पर ही लांच करने का फैसला किया है। बीते शुक्रवार को ट्वीट कर तेजप्रताप ने अपने नए कारोबार के बारे में जानकारी दी है। उनकी कंपनी का नाम एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है। आपको बता दें कि कंपनी का स्लोगन दिया है- 'अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार।'

मिली जानकारी के तहत दीवाली के पहले इस कंपनी के पांच प्रोडक्ट लांच किए जाएंगें। इसका शोरूम पटना के अनीसाबाद में तेजप्रताप नगर में बनाने की तैयारी है। हाल ही में तेजप्रताप ने यह दावा किया कि, 'उत्पाद की शुद्धता पर ज्यादा जोर रहेगा। अगर किसी ने साबित कर दिया कि हमारी कंपनी के उत्पाद में मिलावट है तो उसे ईनाम दिया जाएगा।' आप सभी को बता दें कि तेजप्रताप कुछ दिन पहले ही बिजनेस मैन बन चुके हैं और बीते दिनों ही उन्होंने अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री शुरू की थी। अपने माता-पिता लालू-राबड़ी के नाम (एलआर) से यह अगरबत्ती लांच की गई थी और इसके लिए बकायदा पटना के दानापुर स्थित 'लालू खटाल' नाम से फैक्ट्री की शुरुआत की गई थी।

जानिए आखिर कैसे स्वतंत्रता सेनानी वल्‍लभ भाई पटेल के नाम के आगे लगा सरदार?

सावधान! अभी थमा नहीं है कोरोना का कहर, 24 घंटों में फिर सामने आए इतने संक्रमित केस

राजकीय सम्मान से किया गया पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार, फैंस के साथ स्टार्स और सीएम भी हुए शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -