पाकिस्तान ने नकारे उरी हमले के सबूत
पाकिस्तान ने नकारे उरी हमले के सबूत
Share:

इस्लामाबाद : एक ओर भारत आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान इसे हर बार खारिज कर देता है। पठानकोट हमले की ही तरह पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में सेना के ब्रिगेड कार्यालय पर हुए हमले को लेकर भी भारत के आरोपों को खारिज कर दिया। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री निसार अली खान ने आरोप लगाया है कि बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को इस हमले के लिए दोषी माना जा रहा है।

इस मामले में निसार अली खान ने मीडिया से कहा कि भारत बिना सबूत बात कर रहा है। पाकिस्तान जांच में किस तरह से मदद कर सकता है। भारत पाकिस्तान पर मनगढंत आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से इस मामले में किसी तरह का सहयोग फिलहाल तो नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अपने यहां चलने वाले मीडिया पर नकेल कसी है।

मगर पाकिस्तान में चलने वाले मीडिया ने उरी हमले की साजिश को सामने ला दिया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को पहले ही उजागर किया जा चुका है। भारत कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को दोषी मानते हुए आया है मगर पाकिस्तान दोषी नहीं है।

यूएन में पाकिस्तान को घेरेगा हिंदुस्तान

शिवसेना ने पूछा उन्होंने लता दीदी को क्यों नहीं बुलाया?

नहीं माना पाकिस्तान तो लगेगा प्रतिबंध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -