पाक ने फिर की नापाक हरकत, भारत पर लगाया बड़ा आरोप
पाक  ने फिर की नापाक हरकत, भारत पर लगाया बड़ा आरोप
Share:

नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी ‘नापाक’ मंसूबो से बाज आने का नाम नही ले रहा है. इस बार पाकिस्तान ने भारत पर समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट की जांच में देरी करने का बड़ा आरोप लगाया है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत समझौता एक्सप्रेस हमले की निष्पक्ष जांच में गैरजरुरी समय लगा रहा है. यहां तक की पाक ने इस मामले की जांच प्रक्रिया को लेकर भारत सरकार से जानकारी साझा करने को कहा है.

आपको जानकारी देते चले कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट में 42 पाकिस्तानियों की मौत हो गई थी. इस बीच अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता का समर्थन किया है. अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सीधी वार्ता इन दोनों पड़ोसी देशों और पूरे क्षेत्र के लिए अच्छी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसे हर प्रयास का पुरजोर समर्थन करते हैं, जो एक ज्यादा स्थायी और समृद्ध क्षेत्र के लिए योगदान दे सकता है. इन प्रयासों में भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच किसी भी स्तर की बैठक भी शामिल है.’’

पाकिस्तानी नेता ने उगला अपने देश के खिलाफ जहर

उन्होंने कल कहा, ‘‘लंबे समय से हमारा रूख यही रहा है कि संबंधों के सामान्य होने से और व्यावहारिक सहयोग से भारत और पाकिस्तान दोनों को लाभ मिलना है, इसलिए हम इस बात को प्रोत्साहित करते हैं कि दोनों देश तनाव घटाने के उद्देश्य से सीधी वार्ता में शामिल हों. विदेश मंत्रालय के इस बयान से कुछ ही दिन पहले भारत ने पाकिस्तान की ओर से कश्मीर पर विदेश सचिव स्तर की वार्ता के लिए दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. भारत ने इस बात पर जोर दिया था कि वह सीमा पार से होने वाले आतंकवाद से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करेगा, जो कि जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के केंद्र में है.

बलूचिस्तान में आतंकी हमला करने वाले आतंकी पकड़ाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -