बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला जो सामने आया है वह यूपी के अमेठी का है. जहाँ लॉकडाउन के बीच हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है. यहाँ थाने पर चोरी की शिकायत करने पर पुरानी रंजिश से नाराज दबंगो ने गांव के बाहर बने मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे बुजुर्ग की लाठी डंडों से हमलाकर हत्या कर दी है. वहीं उसके बाद वह मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है. मिली खबर के मुताबिक यह मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का है जहां गांव के रहने वाले अवधेश सिंह की गांव के ही कुछ लोगो से पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

वहीं इसी के साथ ही अवधेश सिंह की दो दिन पूर्व समरसेबल पंप चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत अवधेश सिंह ने देर शाम जाकर थाने पर की थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि आज सुबह गांव के बाहर बने जालपा देवी मंदिर पर अपने साथी के साथ दर्शन कर घर वापस जाते समय पहले से घात लगाए लाठी डंडों से लैस दबंगो ने अवधेश सिंह पर लाठी डंडों से हमला कर मौके से फरार हो गए. खबरों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग अवधेश सिंह को परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले के बाद गांव में पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है. इसी के साथ इस घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल जाकर परिजनों ने जानकारी की.

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ''इन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों पक्ष के कई मामले भी चल रहे हैं और दीवानी न्यायायल में भी विचाराधीन है.'' जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

इस देश में 'महिला खतना' घोषित हुआ अपराध, होगी तीन साल की सजा

अवैध संबंध के शक में पति ने ले ली पत्नी की जान

युवक के प्यार में ऐसी दीवानी हुई महिला कि उसकी पत्नी से कहा- 'मेरी सारी प्रॉपर्टी ले लो अपना पति दे दो'

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -