बैंक घोटालों की संख्या 26 हजार, रकम जानिए
बैंक घोटालों की संख्या 26 हजार, रकम जानिए
Share:

दिल्ली : घोटालो के मौसम में रोज घोटालो की खबर से आम जन को ये समझ नहीं आ रहा है कि कुल घोटाले कितने हुए, कितने रुपये के हुए और किसी किस ने किये. इस खबर में पड़े एक साथ पूरा ब्यौरा. IIM बेंगलुरू के द्वारा किये गए शोध के अनुसार -

2012 से 2016 बैंकों में हुए कुल घोटाले कि रकम 22,743 करोड़ रूपये है.
हाल में हुए घोटाले की राशि के साथ ये रकम 36 हजार करोड़ से ऊपर है 
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 21 दिसंबर तक बैंक घोटालो की संख्या 25,600 हो गई है. 
जिनमें बैंकों को करीब 179 अरब रूपये की राशि डूबी 
पिछले 9 माह में धोखाधड़ी के 3500 मामले
2017 वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में बैंकों के साथ एक लाख या इससे ज्यादा राशि की धोखाधड़ी के करीब 
455 मामले ICICI 
429 SBI 
244 स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 
237 मामले HDFC बैंक में सामने आए. 
अप्रैल से दिसंबर 2016 के दौरान बैंकों से धोखाधड़ी करने के 3500 से ज्यादा मामले 
बैंकों के साथ धोखाधड़ी में बैंक कर्मी भी शामिल 
सीबीआई के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और IDBI जैसे बैंकों में करीब 10 हजार फर्जी खाते खुले और 15 हजार करोड़ रूपये के ऋण दिए गए 
2014 में मुंबई पुलिस ने 700 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के मामले में 9 FIR दर्ज की थी,
इलोक्ट्रोथर्म इंडिया कंपनी ने सेंट्रल बैंक के 436 करोड़ रूपये नहीं चुकाए.
कोलकाता के उद्यमी बिपिन वोहरा ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 140 करोड़ रूपये से लुटा 
2015 में जैन इंफ्राप्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को करीब 200 करोड़ रूपये की चपत लगाई 
इसी साल विभिन्न बैंक के कर्मचारी नकली हांग कांग कॉरपोरेशन बनाकर बैंक से करीब 600 करोड़ रूपये पार किये 
2016 में सिंडिकेट बैंक में चार लोगों ने 380 खाते खोले और फर्जी तरीके से 10 अरब रूपये उड़ाए 
2017 में विजय माल्या  9,500 करोड़ रूपये के घोटाले कर विदेश भाग गया 
2017  में ही विनसम डायमंड पार सात हजार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी सामने आई  देनदारी का मामला है. 
डक्कन क्रॉनिकल 11.61 अरब करोड़ रूपये के साथ लिस्ट में शामिल है 
कोलकाता के बिजनेस टाइकून निलेश पारिख ने एक साथ 20 बैंकों के 22.23 अरब रूपये उड़ाए 
फॉर नम्बर आता है नीरव मोदी का जो PNB 11,450 करोड़ रूपये लेकर विदेश फरार हो गया
नीरव मोदी पार 17 अन्य बैंकों के तीन हजार करोड़ रूपये भी बकाया है. 

मेहुल चौकसी की 41 अचल संपत्तिया सील

पीएनबी महाघोटाला में चीफ ऑडिटर हिरासत में

पीएनबी घोटाले में इलाहाबाद बैंक की वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -