अब बॉक्सिंग कोच, शेफ और अनुवादक तीन किरदार में नजर आएगा यह पॉपुलर एक्टर
अब बॉक्सिंग कोच, शेफ और अनुवादक तीन किरदार में नजर आएगा यह पॉपुलर एक्टर
Share:

खाने के बहुत शौकिन और प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी जल्द ही पुरी ऑयल मिल्स लिमिटेड द्वारा उत्पादित 'पी मार्क सरसों का तेल' के लिए नए टेलीविजन विज्ञापन में तीन भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. जी हाँ, वैसे तो बोमन ने कई विज्ञापनों में काम किया है, लेकिन वह इस ब्रांड के साथ आधे से ज्यादा दशक से जुड़े हुए हैं. जी हाँ, 'पी मार्क सरसों का तेल' ब्रांड के पिछले विज्ञापनों में बोमन ईरानी ने एक डिपार्टमेंटल स्टोर शॉपर और एक हास्य तबला वादक की भूमिका निभाई थी और विज्ञापन का प्रसारण आज यानी सोमवार से होगा. ऐसे में बोमन इस विज्ञापन में तीन अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं और आप देखेंगे कि वह विज्ञापन में एक बॉक्सिंग कोच, एक शेफ और एक अनुवादक के रूप में नजर आने वाले हैं.

वहीं विज्ञापन का निर्माण बोमन की नई प्रोडक्शन कंपनी 'मूवीटोन' ने किया है. इस बारे में हाल ही में बोमन ईरानी ने कहा, ''मैं फिर से 'पी मार्क सरसों का तेल' का ब्रांड एंबेसडर बनने से बेहद उत्साहित हूं. मैं खाने का शौकीन होने के साथ-साथ फिटनेस और स्वस्थ भोजन के बीच संबंध को भी समझता हूं.''

इसी के साथ पुरी ऑयल मिल्स लिमिटेड (पी मार्क सरसों तेल के निमार्ता) के प्रबंध निदेशक विवेक पुरी का कहना है कि, ''2014 में हमने 'द मस्टर्ड स्पेशलिस्ट' के पोजिशनिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया. 2016 में हमने तबला उस्ताद विज्ञापन के साथ इस प्लेटफॉर्म को मजबूत किया जिसने ब्रांड को मूल सरसों की विशेषज्ञता की अवधारणा से मजबूती के साथ जोड़ा. अब हमने अपने नए अभियान में इस अवधारणा को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है.'' वहीं आगे बात करते हुए बोमन ईरानी ने कहा, ''विज्ञापनों की नई श्रृंखला अत्यधिक मनोरंजक है.''

विजू खोटे के निधन से सदमे में हैं बॉलीवुड सेलेब्स, किया ट्वीट

होटल में इस एक्ट्रेस संग पकडे गए थे शादीशुदा गोविंदा, घर छोड़कर चली गई थी बीवी!

एक्स-लवर की जन्मदिन पार्टी से नशे की हालत में निकलीं दीपिका, हो रहीं हैं ट्रोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -