Nokia 9 PureView में होंगे कई कैमरे, ये है कीमत

Nokia 9 PureView में होंगे कई कैमरे, ये है कीमत
Share:

HMD Global के अधिकार क्षेत्र वाली कंपनी Nokia ने अप्रैल के आखिरी तक पेंटा रियर कैमरा सेटअप के साथ Nokia 9 PureView को भारत में लॉन्च कर सकती है. यह दुनिया का पहला फोन है, जो पांच रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा. NokiaPowerUser के मुताबिक, कंपनी इसके लिए एक लॉन्च इवेंट भी आयोजित कर सकती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 9 PureView की कीमत भारत में 46,999 रुपये हो सकती है. आपको बता दें कि Nokia 9 25 फरवरी 2019 में PureView को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) में पेश किया गया था.इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर इस प्रकार है.

Redmi अपने लेटेस्ट वर्जन के लिए कर रहा तैयारी, जानिए फीचर

इसके रियर कैमरे मे खासियत है. कि कुल मिलाकर 6 कैमरा इस फोन में मौजूद है. इसका रियर कैमरा पेंटा सेटअप के साथ आता है. इसमें से पांच सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं. इन 5 मे से दो सेंसर RGB डाटा के साथ वहीं 3 सेंसर मोनोक्रोम डाटा है. वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है. नोकिया के मुताबिक, ये 6 कैमरा एक साथ काम कर सकते हैं. सेल्फी कैमरा की बात करें तो 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है.

WhatsApp ने पेश किया नया इमोजी, पढ़े जानकारी

कंपनी ने P-OLED डिस्प्ले 5.99 इंच के साइज के साथ दिया है, जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है. फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेकर्शन दी गई है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीब की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. यह एंड्रॉइड वन पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 3320 एमएएच की बैटरी दी गई है, IP67 सर्टिफिकेशन फोन में मौजूद है. वही यूजर के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए 18W का सिस्टम लगाया है.

Google Pixel 3 पर यूजर ने मांगा रिफंड, गूगल ने यूजर को किया surprise

इन्वर्टर किस तरह काम करता है, पढ़े रिपोर्ट

LCD and LED में से किसमें है दम, आइये जानते है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -