हाथ जोड़कर लोगों से बोलीं मुंबई की मेयर- 'मैसेज नहीं आया है तो वैक्सीनेशन सेंटर पर न जाएं'
हाथ जोड़कर लोगों से बोलीं मुंबई की मेयर- 'मैसेज नहीं आया है तो वैक्सीनेशन सेंटर पर न जाएं'
Share:

मुंबई: देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यह संक्रमण की दूसरी लहर है जिसने पूरे विश्व में तांडव मचाया हुआ है। भारत के बारे में बात करें तो कोरोना की इस लहर में आज देशभर में 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं। ऐसे हालातों में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देशवासियों से एक अहम अपील की है। जी दरअसल उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर यह निवेदन किया कि ''वो मास्क जरूर पहनें वो भी डबल मास्क।'' केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने लोगों से घर से बाहर न निकलने का भी निवेदन किया।

हाल ही में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ''45 साल या उससे ऊपर के लीगों को आज और कल वैक्सीन नही लगेगी और आज मुंबई शहर में सिर्फ 5 जगहों पर सीमित संख्या में लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को तभी वैक्सीन लगाई जाएगी जब वो CoWIN app पर रजिस्टर करने के बाद मैसेज प्राप्त करेंगे।'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए वरियता दी जाएगी। वैक्सीनेशन सेंटर जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त करेंगे, वो काम करते रहेंगे।''

आगे उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए यह भी कहा कि, ''जब तक मोबाइल पर मैसेज नहीं आता, तब तक कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर न जाएं।'' उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने CoWIN app पर रजिस्टर किया है और उन्हें मैसेज आया है तो वो वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं लेकिन अगर आपने रजिस्टर किया है और आपको मैसेज नहीं आया है तो आप वैक्सीनेशन सेंटर पर न जाएं।'

अब जानवरों में भी फैलने लगा कोरोना वायरस ! संक्रमण से एक शेर की मौत, एडवाइजरी जारी

यूपी पुलिस में भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन की दिनांक, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

तेलंगाना में कोरोना के 7754 नए कोरोना मामले आए सामने, 51 लोगों ने गँवाई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -