नई दिल्ली। एक बार फिर गणतंत्र दिवस परमाणु मिसाइल के प्रदर्शन से वंचित रह गया. भारत ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान DRDO द्वारा विकसित अर्जुन टैंक के बजाए रूस के टैंक टी-90 का प्रदर्शन किया. सेना ने इन्फंट्री कॉम्बैट वीइकल बीएमपी-टू, ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली के मोबाइल ऑटोनॉमस लॉन्चर, आकाश आयुध प्रणाली, स्मर्क प्रक्षेपण यान और इंटिग्रेटेड कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया.
बता दे की लगातार यह तीसरी बार हुआ है जब भारत ने अपनी परमाणु मिसाइलों का प्रदर्शन नहीं किया. मालूम हो की वर्ष 2013 में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान भारत ने अपनी अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का प्रदर्शन किया था. उस समय मुख्य अतिथि के रूप में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक थे.
भारतीय सेना के दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजेश सहाय ने इस मामले में कहा कि, हमें अपनी हर प्रतिरोधक क्षमता दिखाने की आवश्यकता नही है. उन्होंने कहा, कुछ प्लैटफॉर्म खुले क्षेत्र में हैं, जिन्हें दिखाए जाने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसे सामान हैं जिन्हें हर बार दिखाया नही जा सकता.