रात में बिस्तर से आ रही थी जोर-जोर से आवाज, गुस्से में पड़ोसी ने किया यह काम
रात में बिस्तर से आ रही थी जोर-जोर से आवाज, गुस्से में पड़ोसी ने किया यह काम
Share:

आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिन्हे सुनकर हैरत होती है. ऐसे में हाल ही में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. जी हम बात कर रहे हैं दिल्ली के शालीमार बाग कि जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी से तेज आवाज लगाकर रात में चादर मांगी तो, एक पडोसी ने उसे छत से फेंक दिया. जी हाँ, सुनकर आप भी हैरान रह गये ना लेकिन यह सच है. दिल्ली के शलीमार बाग इलाके में रात को पति को ठंड लगी जिसके कारण उसने अपनी पत्नी को चिल्लाते हुए उससे चादर मांगी लेकिन पत्नी गहरी नींद में थी, इसलिए वह आवाज नहीं सुन पाई.

इससे परेशान होकर पति और जोर से आवाज देने लगा लेकिन वह आवाज इतनी तेज थी, कि पड़ोसी परेशान हो गया और वह इस कदर परेशान हुआ कि उसने चादर मांगने वाले व्यक्ति की पिटाई की और फिर छत से फेंक दिया. अब व्यक्ति की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच चल रही है. खबरों की मानें तो घायल की पहचान देवेन्द्र कुमार के रूप में हुई है वह परिवार के साथ हैदरपुर शालीमार बाग इलाके में किराए के मकान पर रहता है और वारदात की रात करीब सवा 12 बजे वह छत पर अकेला सोया था लेकिन ठंड लगने पर उसने नीचे के कमरे में सो रही अपनी पत्नी को आवाज देकर चादर मांगी. उस वक्त पत्नी को उसने दो से तीन बार आवाज दी लेकिन पत्नी ने नहीं सुना उतने में पड़ोस में ही सो रहा किराएदार आशू उठा और उससे कहा कि इतनी रात को शोर क्यों कर रहे हो.

इस बात पर देवेंद्र ने चादर के लिए आवाज देने की बात बताई और इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बीच हाथपाई हो गई और आशू का भाई और उसका एक पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. तीनों ने मिलकर देवेंद्र की पिटाई की और उसे पहली मंजिल की छत पर फेंक दिया. जब पत्नी उठी तो उसे इस घटना के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में रिपोर्ट की.

पुलिस अफसर की बेटी का गैंगरेप, MMS बनाकर चलती रही दरिंदगी

गणेश विसर्जन: तालाबों में डूबे 5 लोग, ग़मगीन हुआ माहौल

संबंध बनाते हुए टूट गया पति का मुख्य अंग, पत्नी ने किया यह काम

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -