बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री व मॉडल और मार्शल आर्ट आर्टिस्ट नीतू चंद्रा जो के कल ही यानि कि 20 जून को 33 साल की हो गई हैं. बता दे कि कम वक्त में ज्यादा शोहरत हासिल करने के लिए कई मॉडलों ने बेहद हॉट सीन देकर फिल्म जगत में जाने का विकल्प चुना.
नीतू चंद्रा भी ऐसी ही अभिनेत्रियों में शुमार हैं. अभिनेत्री नीतू का जन्म 20 जून 1984 को उनका जन्म बिहार के पटना शहर में हुआ था. पटना की नोट्रे डेम एकेडमी से उन्होंने पढ़ाई की है. बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वालीं नीतू सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं.
नीतू ने 'ट्रैफिक सिग्नल', 'वन टू थ्री', '13B', 'रण', 'अपार्टमेंट', 'नो प्रॉब्लम' सहित कई फिल्मों में काम किया है. नीतू चंद्रा को 2012 में सेकंड रैंक का ब्लैक बेल्ट मिला था. आइये देखते है आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके देखिए नीतू की फोटोज.
राधिका अपने इस Bikini Video में किसी जल परी से कम नहीं लग रही...