9 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, 46 लाख रुपए थी इनामी राशि
9 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, 46 लाख रुपए थी इनामी राशि
Share:

गडचिरोली : जिला पुलिस के समक्ष 9 कट्टर नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है। ये वो नक्सली थे, जिन पर सरकार ने 46 लाख रुपए का इनाम रखा था। इनमें नक्सल विभागीय समिति सदस्य सहित 2 सेक्शन कमांडर भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर इनामी राशि रखी गई थी।

इनमें 16 लाख का इनामी सकनसूर विभागीय समिति सदस्य सुनील उर्फ रामजी मुनसी मटमी, 8 लाख की इनामी कंपनी-4 का सेक्शन कमांडर शिवा उर्फ सत्तू उर्फ भीमा राजू नराटे, उसकी पत्नी सेक्शन कमांडर राखी उर्फ रेखा तिम्मा पर 8 लाख, कंपनी-10 की सदस्य मीरा देवू नरोटे, जिस पर 4 लाख रुपए की इनामी राशि थी, शामिल है।

इसके अलावा 2 लाख रुपए की इनामी राशि वाले में टिपागड़ दलम सदस्य कमला उर्फ रम्मी बाजीराव हिड़को, गट्टा दलम सदस्य सोमजी उर्फ लेबू मोडी आतलामी, कसनसूर दलम सदस्य लक्ष्मण उर्फ लालू सोमा नरोटे, दोडगे टूगे आत्राम और गट्टा दलम सदस्य मंगू उर्फ रामजी आंदरू मट्टामी शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -