MP: CM पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- 'सायरन से कौन सा कोरोना भागने वाला है'
MP: CM पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- 'सायरन से कौन सा कोरोना भागने वाला है'
Share:

भोपाल: इस समय पूरे देशभर में कोरोना का कहर देखने के लिए मिल रहा है। इस बीच सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं। इन सभी के बीच बीते बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोराना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान CM ने कहा कि 'आज (बुधवार) को शाम को फिर कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक करेंगे। ' इसी के साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि, 'कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होली को लेकर सरकार ‘मेरी होली मेरे घर अभियान चला रही है’। कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करने के लिए सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखूंगा। '

इसके अलावा सीएम ने जल्द ही सख्त कदम उठाने के संकेत भी दिए हैं। वैसे अब इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, 'सीएम सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखेंगे की वो सहयोग करें। सभी राजनीतिक दल पहले से जागरुक है। ' इसी के साथ कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि, 'जागरूक होने की जरूरत सीएम शिवराज सिंह के मंत्री और उनके नेताओं को है। जिस प्रकार से मेरी सुरक्षा मेरा मास्क के नाम पर अभियान चलाया जा रहा है, भीड़ भरे आयोजन हो रहे है, शारीरिक दूरी खत्म हो रही है। ऐसा लगता है कि शिवराज और बीजेपी का जो अभियान है ये कोरोना को काबू करने की वजाए बढ़ा रहे हैं, खुला निमंत्रण दे रहे हैं। '

इसी के साथ प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'ये तो कोरोना का मजाक उड़ा रहे हैं। अब सायरन से कौन सा कोरोना भागने वाला है, शिवराज जी यह बता दें। जागरूकता की आवश्यकता बीजेपी को है। हम बीजेपी को पत्र लिखेंगे कि आप जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के अभियान ना चलाए, जिससे कि कोरोना का संक्रमण और बढ़े। बेहतर हो उसकी जगह आप टीके और टीकाकरण बढ़ाए। टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाएं। ' वहीं आगे कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज सिंह को घेरते हुए यह भी कहा कि, 'आप 1 साल बाद मास्क बांटने निकले है, आज सबके पास पहले से ही मास्क है। '

गोवा सरकार ने 25 हजार करोड़ का बजट किया पेश, गौशाला में खर्च होंगे 10 करोड़

गोवा बजट: अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किए जाएंगे ये बदलाव

आज 'महाश्मशान' में होली खेलेंगे भूतभावन महादेव, जलती चिता की भस्म बनेगी 'बाबा विश्वनाथ' का गुलाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -