सिविल कोड के विरोध में उतरा लाॅ बोर्ड
सिविल कोड के विरोध में उतरा लाॅ बोर्ड
Share:

नई दिल्ली :  केन्द्र सरकार द्वारा भले ही अभी यूनिफार्म सिविल कोड को लागू नहीं किया हो लेकिन जारी कोशिशों के बीच अब मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड विरोध में उतर आया है। बोर्ड से जुड़े लोगों ने सिविल कोड को न केवल उनके धर्म विरोधी बताया है वहीं यह भी कहा कि यदि सिविल कोड लागू किया जाता है तो यह देश हित में कदापि ठीक नहीं होगा।

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश भर में यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसका विरोध भी शुरू कर दिया गया है। मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने कहा कि हम देश के संविधान का सम्मान करते है और देश के हितों में भी बराबर का योगदान दिया जा रहा है लेकिन यूनिफार्म सिविल कोड, मुस्लिम धर्म पर थोपने जैसे बात ही कही जायेगी।

बोर्ड ने यह भी कहा है कि सिविल कोड को जबरन लागू नहीं किया जाना चाहिये। इसके साथ ही तर्क दिया गया है कि यदि अमेरिका में हर कोई अपने निजी कानूनों और पहचान का पालन करता है तो फिर भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है।

मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के बाद तलाक के मसले पर सरकार से सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -