निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने नए कलाकारों के लिए उठाया ये कदम
निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने नए कलाकारों के लिए उठाया ये कदम
Share:

हिंदी सिनेमा जगत के सबसे बड़े कास्टिंग निर्देशकों में से एक मुकेश छाबड़ा अब उत्तर भारत के उभरते सितारों के बारे में सोच रहे हैं.  बता दें की दिल्ली में मुकेश छाबड़ा अपना एक ऑफिस खोलने की योजना बना रहे हैं. बजरंगी भाईजान, दंगल, पीके, रॉकस्टार और कबीर सिंह जैसी तमाम फिल्मों की कास्टिंग कर चुके मुकेश मानते हैं कि उत्तर भारत में अथाह हुनर है, जो कि बर्बाद नहीं होना चाहिए. दिल्ली में उनके एक ऑफिस खोलने से युवाओं को फिल्मों में काम मिलने में आसानी होगी.  

मुकेश कहते हैं, 'दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरों के कलाकारों को कई बार सिर्फ एक ऑडिशन के लिए मुंबई आना पड़ता है. छोटे शहरों से आने वाले इन कलाकारों का खर्चा यात्रा और रहने की व्यवस्था में खूब होता है. ऐसे में दिल्ली में मेरा ऑफिस शुरू हो रहा है, जिससे यहां के कलाकारों को बार-बार मुंबई भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ' हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री में उत्तर भारत के तमाम दिग्गज कलाकारों का बोलबाला रहा है. अगर  दिल्ली की बात की जाए तो पिछले कुछ दशकों में शाहरुख खान, आयुष्मान खुराना, अपारशक्ति खुराना, कृति सेनन, राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और स्वरा भास्कर जैसे तमाम कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. मुकेश कहते हैं, 'जब दिल्ली में हुनर की भरमार है तो जरूरी है कि वहां हमारा ऑफिस हो, इसलिए हम अपना एक ब्रांच दिल्ली में शुरू कर रहे हैं. मैंने खुद कई बेहतरीन कलाकारों की खोज की है, जो दिल्ली से रहे हैं. '

मुकेश आगे कहते हैं, 'फिल्म की कास्टिंग को मैं किसी व्यापार की तरह नहीं देखता हूं. मेरे लिए यह एक जिम्मेदारी है. मेरी खुद की परवरिश और पढ़ाई दिल्ली में हुई है. आज मैं जो कुछ हूं वह दिल्ली शहर की देन है. ऐसे में अब मेरा भी फर्ज है कि मैं कुछ अच्छा दिल्ली के लिए करने की कोशिश करूं. मेरे ऑफिस खोलने की शुरुआत इस दिशा में पहला कदम है.'

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा की परवरिश में इस शख्स ने की मदद

सलमान संग पहली फिल्म में मचाया था धामाल, लाइमलाइट से दूर है यह अदाकारा

कलाकार के रूप में खुद को लकी मानती है जीनत अमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -