प्रसव पीड़ा से तड़पती रही माँ- बच न सकी नन्ही जान, डिलेवरी के लिए महिला चिकित्सक ने की थी रिश्वत की मांग
प्रसव पीड़ा से तड़पती रही माँ- बच न सकी नन्ही जान, डिलेवरी के लिए महिला चिकित्सक ने की थी रिश्वत की मांग
Share:

उमरिया/ब्यूरो। एक बार फिर जिला अस्पताल की एक महिला डाक्टर का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब नवजात की मौत के बाद स्वजन ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से शिकायत की। करकेली निवासी शिकायतकर्ता उषा कचेर पति स्व राममूरत कचेर ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से इस मामले में लिखित शिकायत की है। 

उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि शुक्रवार नौ सितंबर को उनकी बहू सुलोचना पति अमित कचेर को प्रसव वेदना रही थी और जिला अस्पताल की डॉक्टर पैसों की मांग में समय बर्बाद कर रही थी, जिसकी वजह से हुई देरी के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई। आपको बता दे की शुक्रवार नौ सितंबर को सुलोचना पति अमित कचेर प्रसव वेदना के बाद जननी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था भर्ती किया गया था। प्रसव पूर्व महिला चिकित्सक ने कहा कि सामान्य प्रसव मुश्किल है, ऑपरेशन की मदद से ही प्रसूता का प्रसव सम्भव है, जिसके लिए प्रसूता को बेहोश करना होगा और डॉक्टर को जबलपुर से बुलाना होगा, जिसका चार्ज 10 हजार रुपये लगेंगे।

स्वजन ने किसी तरह दस हजार रुपये की राशि एकत्रित कर महिला चिकित्सक को सरकारी आवास पर दे दी। इसी बीच प्रसुता की हालत अत्यंत गम्भीर हो गई, जिसको देखते हुए स्वजन ने उन्हें जल्द अस्पताल जाने का निवेदन किया पर महिला चिकित्सक ने पुनः अपनी फीस के रूप में 5 हजार की मांग कर दी। इस बीच प्रसूता की हालत ज्यादा बिगड़ गई और अस्पताल में मौजूद ड्यूटी नर्स ने डिलवरी करा दी। जबकि डॉक्टर प्रसुता को देखने अस्पताल नहीं गई।

शिकायतकर्ता उषा कचेर ने बताया कि जज्जा और बच्चा की हालत ज्यादा बिगड़ती देख जच्चा-बच्चा दोनों को तत्काल कटनी अस्पताल ले गए,परन्तु कुछ ही देर में बच्चे की मृत्यु हो गई। इस मामले में शिकायत की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से की गई है। जिस पर कलेक्टर ने जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मानवीयता को झकझोर देने वाले ऐसे मामले दुर्भाग्यपूर्ण है और गहरे आघात देने वाले हैं। ऐसे मामलों में जांच उपरांत अगर शिकायत सत्य पाई जाती है तो दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की रूरत है।

'मेरा पति गर्लफ्रेंड के साथ भागा, खोजने वाले को दूंगी इनाम...', पत्नी का पोस्ट वायरल

कम उम्र में कमाए मिलियन फॉलोवर्स, अब एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लगा रही तड़का

थैंक गॉड में अजय देवगन ने उड़ाया भगवान का मजाक, परिवाद दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -