आज ही के दिन हुआ था मदर टेरेसा का जन्म, जानिए उनके अनमोल विचार
आज ही के दिन हुआ था मदर टेरेसा का जन्म, जानिए उनके अनमोल विचार
Share:

वर्ष 1910 में आज ही के दिन यानी 26 अगस्त एक ऐसी महिला ने जन्म लिया जिसने लाखो करोड़ो लोगो को जीवन जीने का सबक सिखाया, यह महिला कोई और नहीं बल्कि मदर टेरेसा है, उनका यह मानना था कि जख़्म भरने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले होंठ से कहीं ज्यादा पवित्र हैं'. 

उनके ज़रिये स्थापित संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी आज 123 मुल्कों में सक्रिय है. इसमें कुल 4,500 सिस्टर हैं, इन्हे नोबेल शांति पुरस्कार भारत रत्न, टेम्पटन प्राइज, ऑर्डर ऑफ मेरिट और पद्मश्री से नवाजा जा चूका है. मदर टेरेसा का बचपन का नाम Aneze Gonxhe Bojaxhiu था. इसका मतलब छोटा फूल होता है.

उनके पास 5 देशों की नागरिकता अलग-अलग वक्त पर रही. इनमें ऑटोमन, सर्बिया, बुल्गेरिया, युगोस्लाविया और भारत शामिल रहे. 1948 में उन्होंने कलकत्ता में काम शुरू किया और नन के परिधान के बजाए नीले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहननी शुरू की. वेटिकन सिटी में एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी और दुनियाभर से आए लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.

1. भगवान कभी यह नहीं चाहते हैं कि हम सफल हों, वो बस इतना चाहते हैं कि हम निरंतर प्रयास करते रहें।  

2. मैं सफलता के लिए नहीं बल्कि विश्वास के लिए प्रार्थना करती हूं। 

3. अगर आप सौ लोगों की मदद नहीं कर सकते तो केवल एक ही मदद कर दें। 

4. हम कभी नहीं जान पाएंगे कि वह छोटी सी मुस्कान कितना भला कर सकती है और कितनों को खुशी दे सकती है।

5.मीठे बोल बोलने में बहुत सरल होते हैं लेकिन उनकी गूंज अनंत होती है।

भारत-पाक क्रिकेट की अनसुनी कहानी, जब दोनों टीमों से खेले थे 'सैयद किरमानी'

23 से 25 अगस्त के बीच नहीं चलेगी ये ट्रेनें, जाने से पहले जरूर देख लें सूची

पैगम्बर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान देने वाले विधायक टी राजा भाजपा से निलंबित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -