लालच में आकर व्यापारी ने गंवाए ढ़ाई करोड़ रूपये
लालच में आकर व्यापारी ने गंवाए ढ़ाई करोड़ रूपये
Share:

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां हरियाण के एक व्यापारी  को एक गैंग ने पांच करोड़ की जमीन को आधे दाम दाम पर दिलाने का सब्जबाग दिखाकर ढ़ाई करोड़ रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  कोतवाली में दी  गई तहरीर के मुताबिक, हरियाणा के कृष्ण कुमार पुत्र ताराचंद गोयल निवासी मंडी रोड पानीपत कृषि योग्य भूमि खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क कर रहे थे।

इसी दौरान उनका संपर्क यमुनानगर के मुर्सलीन व यूपी के सरसावा थाना क्षेत्र के गांव काजीबांस निवासी रिंकू आदि से हो गया। पीड़ित व्यापारी ने कहा कि इन लोगों ने पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कृषि योग्य भूमि मात्र ढाई करोड़ में दिलवाने का लालच देते हुए शर्त रखी की सारा पैसा कैश में देना होगा। इस दौरान आरोपियों की पत्नियां भी मौजूद थी। सस्ता सौदा देखकर वह उनकी बातों में आ गया और बीते बारह जुलाई को दो करोड़ कैश और पचास लाख के दो चेक देकर जमीन का बैनामा कराने के लिए चल दिया।

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जब वह उनसे मिलने सहारनपुर में स्थित होटल के निकट पहुंचे तो वह लोग उन्हें चकमा देकर अपनी गाड़ी लेकर भाग गए।  फोन पर संपर्क करने पर फोन  स्विच ऑफ आ रहा था।। पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।

जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर नकुड़ कोतवाली में रिंकू पुत्र ईसमसिंह व रिंकू की पत्नी निवासी गांव काजीबांस थाना सरसावा और मुर्सलीन और मुर्सलीन की पत्नी निवासी यमुनानगर आदि के विरुद्ध धारा 406, 510, 420, 323, 504 व 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई  है। 

पुलिसकर्मियों की आँखों में झोंका मिर्च पाउडर, मारी गोली, फरार हुए तीन कैदी

पानी को लेकर हुए विवाद में, गई गर्भवती महिला की जान

पति से लड़ाई के बाद, पत्नी ने बच्चों समेत खुद को लगाई आग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -