सेल्फी पर सरकार हुई सख्त, कहा डेंजर जोन को रेखांकित करें
सेल्फी पर सरकार हुई सख्त, कहा डेंजर जोन को रेखांकित करें
Share:

नई दिल्ली : इन दिनों हर किसी को सेल्फी का क्रेज है। इस सेल्फी के कारण दो एथलीटों की जान जाने के बाद अब सरकार सख्त हो गई है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि देश के टूरिस्ट स्पॉट्स पर सेल्फी डेंजर जोन चिन्हित किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सन्दर्भ में हमने सभी राज्यों को खत लिखा है।

शर्मा ने बताया कि हमने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वो टूरिस्ट प्लेसेस पर डेंजर जगहों का चुनाव करें और फिर वहां बोर्ड लगाए। इसे गंभीरता से लेते हुए सैलानियों को जागरूक और सावधान करने की भी ताकीद की गई है। उनसे ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की गुजारिश भी की गई है।

शर्मा ने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि सेल्फी लेने के चक्कर में वो अपनी जान को जोखिम में न डालें। रिपोर्ट कहते है कि 2015 में सेल्फी के चक्कर में जितनी भी मौतें हुई उसमें भारत पहले नंबर पर रहा। दुनियाभर में सेल्फी के चक्कर में कुल 27 मौतें हुई, जिनमें से 15 भारत में हुई।

जडेजा ने शेरो के साथ सेल्फी ली, तो ससुर जी ने भरा जुर्माना

दो दुश्मन देशों की सेल्फी इस जिम्नास्ट को दिला सकती है मौत की सजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -