महाशिवरात्रि पर मंत्रियों ने किए गर्भगृह में दर्शन, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दिया धरना
महाशिवरात्रि पर मंत्रियों ने किए गर्भगृह में दर्शन, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दिया धरना
Share:

उज्जैन : बारह ज्योर्तिलिंग में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजन किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में केंद्रीय मंत्री और साध्वी उमा भारती भी पहुंची, इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश न मिलने पर धरना दिया।

वे नंदी हाॅल में ही धरने पर बैठ गईं। बाद में उन्हें गर्भगृह में प्रवेश देना पड़ा। उमा भारती के राजनीतिक शिष्य कैलाश विजयवर्गीय तो मंदिर के गर्भगृह में जाने के लिए मंदिर प्रबंध समिति स्टाफ से चांदी द्वार की चाबी मांगने लगे और फिर उन्होंने ताला खुलवाकर गर्भगृह में प्रवेश किया। केंद्रीय मंत्री और साध्वी उमा भारती ने शिवलिंग पर जल चढ़ाने की इच्छा प्रकट की।

इस दौरान सीएसपी शकुंतला रूहाल और डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने महाशिवरात्रि के कारण गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित होने की जानकारी दी। साथ ही नंदीगृह से दर्शन की अपील भी की। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि आखिर गर्भगृह में प्रवेश कौन कौन करेगा यह प्रशासन तय नहीं कर सकता है। वे गर्भगृह में प्रवेश को लेकर देर तक धरने पर बैठी रहीं।

ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, महेश्वर और पशुपतिनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती, देखे Live विडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -