करोड़ों वोटर आईडी हुए आधार कार्ड से लिंक, बीएलओ को मिलेगा यह सम्मान
करोड़ों वोटर आईडी हुए आधार कार्ड से लिंक, बीएलओ को मिलेगा यह सम्मान
Share:

उज्जैन/ब्यूरो। प्रदेश के मतदाता वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कराने उत्साहित नजर आ रहे। अभियान के 22 दिन में ही प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कराया है। वोटर आईडी कार्ड में दर्ज जानकारी आधार नंबर से सत्यापित हो जाए, इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द़्वारा वोटर आईडी कार्ड से आधार जोड़ने 1 अगस्त से अभियान शुरू हुआ जिसकी प्रदेश में भी शुरुआत हो चुकी है।

अभियान में प्रदेश के मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे। युवा, बुजुर्ग, पुरूष, महिला मतदाता उत्साह के साथ वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल और बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन, ऑफलाइन आधार नंबर दर्ज करा रहे हैं। प्रदेश में वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 36 लाख 20 हजार 420 हैं। इसमें 2 करोड़ 10 लाख 11 हजार 37 मतदाताओं ने अपने वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर दर्ज कर लिया है।

प्रदेश में अभियान को शुरू हुए सिर्फ 22 दिन ही हुए हैं। इसमें से कई बीएलओ ने पोलिंग बूथ में सराहनीय कार्य किया है। पोलिंग बूथ में 100 प्रतिशत का आंकड़ा पूरा करने वाले बीएलओ को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में तेजी आए, इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बीते सप्ताह वीडियो कॉफ्रेंसिंग सभी कमिश्नर, कलेक्टर्स अभियान में तेजी लाने निर्देश दिए थे। आधार संग्रहण अभियान में प्रदेश के 10 जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं। इनमें से कुछ जिले तो 100 फीसदी का आंकड़ा पूरा करने के करीब भी पहुँच गए हैं। बेहतर कार्य करने वाले टॉप 10 जिलों में निवाड़ी सबसे ऊपर है। इसके बाद डिंडोरी, सतना, हरदा, नर्मदापुरम, दमोह, रीवा, मंदसौर, आगर-मालवा और खंडवा हैं।  

शॉर्ट ड्रेस में जैस्मिन ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

इंदौर की सिटी बस में बदमाशों ने मचाया आतंक, दिनदहाड़े ड्राइवर को घोंपने लगा चाक़ू

ये लेम्प है बेहद कमाल...मच्छरों को बुलाते है अपने पास, और फिर करता है ये हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -