Microsoft Build 2019 को लेकर, ये हुई बड़ी घोषणाएं
Microsoft Build 2019 को लेकर, ये हुई बड़ी घोषणाएं
Share:

कंपनी के CEO सत्य नडेला ने Microsoft Build 2019 कांफ्रेंस के की-नोट में  Microsoft Edge के फ्लुएंट डिजाइन, macOS के लिए क्रोमियम पर आधारित ब्राउजर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस Cortana समेत कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सबसे पहले बात करते हैं Microsoft Edge के बारे में, Internet Explorer डिफॉल्ड वेब ब्राउजर आज से 16 साल पहले macOS का हुआ करता था. आइये जानते है इस विंडो के नए अवतार के बारे मे विस्तार से 

Redmi Note 7 Pro पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट, आज से सेल हुई शुरू

वेब ब्राउजर की घोषणा Apple ने 2003 में Safari के रूप मे की, डिफॉल्ट वेब ब्राउजर के तौर पर उसके बाद इस वेब ब्राउजर को macOS के रूप मे जाने जाना लगा. Microsoft एक बार फिर से macOS के लिए chromium based edge ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म क्रिएट किया है, जो आपके कंटेंट को ऑर्गेनाइज और शेयर करना ज्यादा आसान बनाता है. इसके अलावा इसमें अतिरिक्त प्राइवेसी कंट्रोल दिया गया है जिसकी मदद से आप यह अपने को थर्ड पार्टी से ट्रैक होने से बचा सकते हैं. Microsoft ने भी प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए Edge tab के अंदर ही प्राइवेसी कंट्रोल दिया है. Microsoft ने अपने डिजाइन को इस बार काफी इंप्रूव किया है. इसका नया डिजाइन सभी प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह Windows के अलावा एंड्रॉइड वेब और Mac OS चारों प्लेटफॉर्म पर अच्छी तरह से काम करता है. इसमें ब्लर इफेक्ट और ड्रॉप शेडो हर प्लेटफॉर्म के लिए मिलेगा.

भारत में Google Pixel 3a और 3a XL हुआ पेश, जानिए खासियत

Azure AI में नए टूल्स Microsoft ने डेवलपर्स और डाटा साइंटिस्ट के लिए जोड़े हैं जिसमें इंक रिकॉग्नाइजर एक है जिसकी मदद से डेवलपर्स डिजिटल इंक रिकॉग्निशन को इंबेड कर सकेंगे. इसके अलावा एक एडवांस स्पीच टू टेक्स्ट कैपेबिलिटी दिया गया है जिसकी मदद से डेवलपर्स मीटिंग के कन्वर्शेसन को रियल टाइम में ट्रांसक्राइब कर सकेंगे जो पार्टिशिपेंट्स को डिस्कशन में पूरी तरह से इंगेज कर सकेगा.मोबाइल गेमिंग के क्षेत्र में AR के बढ़ते प्रभाव के बीच गेमिंग लवर्स के लिए Minecraft को डेवलप किया गया है. Satya Nadella ने अपने की-नोट में एक वीडियो टीजर के जरिए हिंट किया है. इस वीडियो के जरिए यह पता लगा कि Microsoft अब मोबाइल Minecraft AR गेम पर काम कर रहा है. इस वीडियो में गेम का कुछ वीडियो ही दिखाया गया है. Pokémon Go को जब  रिलीज किया जाएगा, तब इस फीचर के बारे में 17 मई तक पता चलेगा

MG Hector में है कई लाजवाब फीचर, आवाज़ से होगी कंट्रोल

IRCTC : घर बैठे कर सकते है इतनी कमाई

Twitter में आया नया अपडेट, ये मिलेगी सुविधा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -