MG Hector BS6 Diesel से Kia Seltos B6 कितनी है अलग, जानिए तुलना
MG Hector BS6 Diesel से Kia Seltos B6 कितनी है अलग, जानिए तुलना
Share:

भारतीय बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए MG Motor India ने  Hector का नया डीजल वेरिएंट MG Hector BS6 डीजल लॉन्च कर दिया है. यहां हम आपको इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मार्केट में मौजूद BS6 कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos से करके बता रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

10 दिन में पीएम-केयर्स के लिए जुटाए इतने करोड़ रूपये

अगर बात करें पावर और स्पेशिफिकेशन की तो MG Hector BS6 डीजल में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 167.67 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Seltos BS6 डीजल में 1493cc का 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है. वही, ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hector BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Kia Seltos के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है.

BS6 Honda Jazz कार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ये है संभावित फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि MG Hector BS6 के फ्रंट में स्टेबलाइजर बार के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में सेमी इंडीपेडेंट हेलिकल स्प्रिंग टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है. वहीं सस्पेंशन के मामले में Kia Seltos के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल (CTBA) सस्पेंशन है. इसके अलावा डाइमेंशन की बात की जाए तो MG Hector BS6 की लंबाई 4655 mm, चौड़ाई 1835 mm, ऊंचाई 1760 mm, व्हीबलेस 2750 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है. वहीं डाइमेंशन की बात की जाए तो Kia Seltos की लंबाई 4315 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1645 mm, व्हीलबेस 2610 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है.

उत्तराखंड में भयानक हादसा, कार खाई में गिरने से तीन की मौत

लोकसभा चुनाव में हमेशा 'अपराजेय' रहीं ताई, लगातार 8 बार चुनी गईं थीं

सांसदइस सस्ती सी कार के दीवाने है बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -