बसपा MLA रमाबाई को मिली CAA का समर्थन करने की सजा, मायावती ने पार्टी से निलंबित किया
बसपा MLA रमाबाई को मिली CAA का समर्थन करने की सजा, मायावती ने पार्टी से निलंबित किया
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) MLA रमाबाई को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने MLA रमा बाई को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन करने की वजह से निलंबित किया है. रमाबाई दमोह जिले के पथरिया विधानसभा सीट से बसपा MLA हैं. 

मायावती ने कहा कि बसपा एक अनुशासित पार्टी है. इसका अनुशासन तोड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. मायावती ने रमाबाई के पार्टी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है. बसपा अध्यक्षा मायावती ने यह भी कहा है कि बसपा ने सबसे पहले नागरिकता संशोधन  अधिनियम को विभाजनकारी और असंवैधानिक करार देकर इसका विरोध किया था. इस संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा था, फिर भी MLA रमाबाई ने नागरिकता अधिनियम का समर्थन किया. 

आपको बता दें कि इससे पहले भी रमाबाई को कई दफा पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद भी रमाबाई ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करके पार्टी के अनुशासन को भंग किया. बता दें कि रमा बाई MLA चुने जाने के बाद से ही अक्सर विवादों में रही है. बसपा से निलंबन के बाद रमा बाई के भाजपा से नाता जोडने के कयास भी तेज हो गए है.

NRC पर बोला बांग्लादेश, कहा- ये भारत का आंतरिक मसला, लोग जाते हैं बॉर्डर पार

चीन सरकार ने पांच लाख मुस्लिम बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में भेजा, डिटेंशन कैंप में हैं माँ-बाप

चीन में नए सिरे से लिखी जाएगी क़ुरान और बाइबिल, अपने हिसाब से इस्लाम की व्याख्या करेगी सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -