UP: विधानसभा चुनाव से पहले BJP पर भड़कीं मायावती
UP: विधानसभा चुनाव से पहले BJP पर भड़कीं मायावती
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब इस चुनाव में कुछ ही महीने शेष हैं। ऐसे में चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ने लगा है और एक के बाद एक नेता बयान देने लगे हैं। इस समय नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का काम आरम्भ हो गया है। अब इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। हाल ही में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज यानी रविवार को ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'भाजपा का यह कहना कि 'सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास' आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें। जब देश के किसान 3 कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं।''

इसी के साथ मायावती ने आगे यह भी कहा है, ''केन्द्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।''

आप सभी को बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया था। जी दरअसल अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था, '7 साल में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 200% बढ़ाकर 10% घटानेवाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गयी है। अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहाँ गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। भाजपा सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम ज़ीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में ज़ीरो कर देगी।'

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले जेपी नड्डा- ‘पश्चिम बंगाल में नई कहानी लिखेगी भाजपा'

राहुल गांधी ने यहां पर मनाई दिवाली, वीडियो शेयर कर बोले- दिवाली को और खास...

आर्यन खान मामले में नवाब मलिक का बड़ा दावा, बोले- शाहरुख खान को डराया जा रहा कि...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -