मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में भीषण बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 65 से अधिक घायल
मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में भीषण बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 65 से अधिक घायल
Share:

काबुल: अफगानिस्तान में गुरुवार को एक मस्जिद में जोरदार बम ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है. अबू अली सिना-ए-बल्खी जिला अस्पताल के प्रमुख गुसुद्दीन अनवारी के अनुसार, मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में यह ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कम से कम 5 लोगों की जान चली गई है और 65 लोग जख्मी हो गए हैं.

हाल ही में काबुल के स्कूल में हुआ था ब्लास्ट :-

बता दें कि 19 अप्रैल को राजधानी काबुल के पास स्थित एक स्कूल तीन धमाकों से दहल उठा था. इसमें छह लोगों की मौत की खबर आई थी. वहीं दर्जन भर जख्मी बताए जा रहे हैं. ये धमाके काबुल के निकट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए थे. 
 
पहले भी होते रहे हैं धमाके :-

- 8 मई 2021 को काबुल में बड़ा बम विस्फोट हुआ था. ये ब्लास्ट एक स्कूल के पास किया गया था. घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. 100 से ज्यादा जख्मी हो गए थे. 
- 14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 6 लोग मर गए थे, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे.
- 15 नवंबर 2021 को कंधार प्रांत की एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 32 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 लोग जख्मी हो गए थे.
- बता दें कि, 15 अगस्त 2021 को तालिबान द्वारा देश पर कब्जा किए जाने के बाद काबुल के एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट हुए थे. इन धमाकों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. 120 से अधिक लोग घायल हुए थे.

बाइडन के 20-22 मई तक दक्षिण कोरिया का दौरा करने की संभावना: रिपोर्ट

OMG! यहां पैदा हुआ 2 लिंग वाला बच्चा, देखते ही डॉक्टरों ने काट दिया...

उत्तर कोरियाई वेबसाइटों ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका सैन्य अभ्यास की आलोचना की

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -