ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, यहां देंखे पूरी लिस्ट
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रद्द हुई कई ट्रेनें, यहां देंखे पूरी लिस्ट
Share:

पटना: समस्तीपुर रेलमंडल के बूढ़ी गंडक नदी पर नए पुल से ट्रैक को जोड़ने के लिए समस्तीपुर-मुक्तापुर स्टेशन के मध्य मेगा ब्लॉक लेने की वजह से इस रूट से चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि समस्तीपुर तथा मुक्तापुर के बीच पुल संख्या-01 पर कट एंड कनेक्शन का कार्य 14 मई एवं 17 मई को 09.45 बजे से 14.45 बजे तक चलेगा. इस कारण समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड से निकलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर परिवर्तन किया गया है.

यहां देखें ट्रेनों की सूची:-
समस्तीपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा मेमू स्पेशल ट्रेन 14 मई 22 को कैंसिल रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें:-
13 मई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के मार्ग चलाई जाएगी. 
12 मई को हैदाराबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के मार्ग चलायी जायेगी.
13 मई 2022 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के मार्ग चलायी जायेगी.

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें:-
12 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
14 मई को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
14 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा.
14. मई को सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.
14 मई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
14 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा. 
14 मई  को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा.
14 मई  को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मुक्तापुर से होगा.

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
14 मई  को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस भागलपुर से 120 मिनट देर से खुलेगी.
14 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 60 मिनट देर से खुलेगी. 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-
14 मई  को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रूसेरा घाट तथा समस्तीपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 

17 मई को ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन परिचालन में परिवर्तन:-
समस्तीपुर से खुलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा मेमू स्पेशल ट्रेन तारीख 17 मई को रद्द रहेगी.

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें:-
15 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
17 मई को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा.
17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन लहेरियासराय में होगा.
17 मई को सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा.
17 मई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:-
17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा.
17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से होगा.
17 मई को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मुक्तापुर से होगा. 

'ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार पर दिखा स्वास्तिक और ब्रह्माजी का कमल', सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

भूकंप के झटकों से हिला पिथौरागढ़, हुआ ये हाल

खुशखबरी! UP में अब हर साल होगी 12 हजार होमगार्ड की भर्ती, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -