मलेशिया ओपन : मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में समीर को करना पड़ा हार का सामना
मलेशिया ओपन : मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में समीर को करना पड़ा हार का सामना
Share:

कुआलांलपुर : भारत के स्टार शटलर समीर वर्मा मलेशिया ओपन में मेन्स सिंगल्स के पहले ही दौर में हार गए। उन्हें दुनिया के नंबर दो पुरुष शटलर चीन के शी युकी ने 22-20, 21-23, 21-12 से हराया। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ी और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। 

राजस्थान की जीत में चमके बटलर, बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रणव और सिक्की ने सैम मैगी और क्लोए मैगी की आयरिश जोड़ी को 22-20, 24-22 से हराया। यह मुकाबला 41 मिनट तक चला। प्रणव और सिक्की ने सैम और क्लोए के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है। इस मैच से पहले भारतीय और आयरिश जोड़ी एक बार कोर्ट पर आमने-सामने हुई थी। 17 अक्टूहर 2017 में हुए उस मुकाबले में तब प्रणव और सिक्की को 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

तीरंदाजी : भारत ने अपने नाम किये एशिया कप स्टेज-1 में कुल सात पदक

इतनी बार हुआ दोनों खिलाड़ियों का सामना  

इसी के साथ मेन्स सिंगल्स में समीर को करियर में चौथी बार युकी से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 5 बार कोर्ट पर आमने-सामने हुए हैं, लेकिन युकी के खिलाफ समीर सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। समीर ने युकी को पिछले साल 16 अक्टूबर को डेनमार्क ओपन में 21-17, 21-18 से हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। दोनों में ही भारतीय शटलर को हार झेलनी पड़ी है।

पंजाब के इस गेंदबाज ने हैट्रिक लगाकर बनाया आईपीएल में नया इतिहास

रोमांचक मुकाबले में लिवरपूल ने टोटेनहम हॉटस्पर को 2-1 से हराया

आत्मविश्वास के साथ जाएंगे मलेशिया : सविता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -